पटना: कोरोना महामारी से बचने के लिए लोग तरह तरह के उपाय कर रहे हैं. लोग अब सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कर रहे हैं. इसके अलावा मास्क और ग्लव्स का भी प्रयोग कर रहे हैं. लेकिन मास्क ग्लव्स खराब हो जाने पर वे सड़क किनारे या फिर कूड़े के ढेर पर फेंक दे रहे हैं. इससे संक्रमण का खतरा और भी बढ़ने की संभावना है.
लोगों के ग्लव्स और मास्कों को उपयोग करने के बाद सड़क किनारे या फिर कूड़े में फेंके जाने पर निगम के सफाई कर्मी अपनी चिंता जाहिर की है. सफाई कर्मियों ने बताया कि सीमित संसाधन में ही काम करना पड़ रहा है. लेकिन आमलोग इस बात को समझ नहीं रहे. इसलिए हमसब लोगों से ऐसा नहीं करने की अपील कर रहे हैं. क्योंकि लोगों के ऐसा करने से हमसभी सफाईकर्मियों पर संक्रमण का खतरा मंडराने लगेगा.
नगर आयुक्त ने की लोगों से अपील
निगम के सफाई कर्मियों की चिंता को ध्यान में रखते हुए पटना नगर निगम के नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने आम लोगों से अपील की है कि शहरवासी यदि वो मास्क और ग्लव्स का प्रयोग कर रहे हैं तो उन्हें वह सड़क किनारे या कूड़े में फेंकने के बजाय उसे जला दें या फिर थैला में रखकर निगम के सफाई कर्मियों के गाड़ी में रख दें. इससे संक्रमण का खतरा नहीं बढ़ेगा. यदि वह ऐसा नहीं करते हैं और यूज किए हुए मास्क ग्लब्स को सड़क किनारे फेंक देते हैं. तो ऐसे में सफाई कर्मियों के लिए चिंता का विषय है. क्योंकि इन्ही के बदौलत शहर की सफाई हो रही है और यदि यही संक्रमित हो गए तो फिर शहर की सफाई कौन करेगा. इसलिए शहरवासियों से अपील है कि कृपया ऐसा ना करें.