ETV Bharat / state

Coronavirus Cases In Bihar: कोरोना पर केन्द्र की नई एडवाइजरी, नीतीश बोले- 'हम पहले से अलर्ट'

Bihar Coronavirus Latest News चीन में कोरोना के बढ़ते मामले (China COVID News) एक भार फिर डराने लगे हैं. इसे देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट पर है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच केंद्र ने आज लोगों को भीड़ भाड़ वाले इलाकों में मास्क लगाने की सलाह दी. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीस कुमार ने कहा है कि हमारे यहां अभी केस कम है. इसके बाद भी हम अलर्ट है. वहीं नीतीश ने केंद्र सरकार पर कोरोना के बढ़ते मामलों पर अर्लट जारी करने पर तंज कसा है. पढ़ें पूरी खबर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 6:58 PM IST

Updated : Dec 21, 2022, 11:11 PM IST

नीतीश कुमार का बयान.

पटना: चीन में कोरोनावायरस की वजह से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. वहां प्रतिबंधों में ढील के बाद संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. वहीं भारत सरकार (Indian Government) भी चीन में बने हालात को देखते हुए सतर्क हो गई है. केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों को नई एडवाइजरी जारी की है. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि कोरोना को लेकर हम लोग पहले से सक्रिय (COVID situation in Bihar) है. कोरोना की जांच हम लोगों ने बंद नहीं (Bihar alert on corona cases) की है.

ये भी पढ़ें: भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क का करें इस्तेमाल, कोविड टीके की एहतियाती खुराक लें : पॉल

चीन में कोरोना, नीतीश बोले- 'हम पहले से अलर्ट' : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, जितनी संख्या में बिहार में कोरोना की जांच हुई है, उतनी शायद कहीं और नहीं हुई है. अकेले बिहार में सिर्फ आठ लाख जांच हुई है और पूरे देश में करीब साढ़े 6 लाख. बिहार में कोरोना का जांच और टीका (वैक्सीनेशन) सबसे ज्यादा किया जा रहा है. बिहार में केस कम है.'

"बिहार सरकार पुरी तरह मुस्तेद है. प्रतिदिन सुबे के सभी अस्पतालों में कोविड का चेकअप हो रहा है. स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त होगी. हम अलर्ट है. नीतीश कुमार ने कहा है कि कोरोना को लेकर हमलोग अभी भी सक्रिय है. इसकी जांच हम लोगों ने बंद नहीं की है." - नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बिहार

केंद्र के अलर्ट पर नीतीश कुमार का तंज : वहीं, कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा (Congress Bharat Jodo Yatra) को लेकर केंद्र के अलर्ट पर नीतीश कुमार ने तंज कसा (Nitish On Centre wariness on Bharat Jodo Yatra). नीतीश ने कहा कि यह पता होना चाहिए कि उन्होंने (केंद्र में सत्तारूढ भाजपा) पहली बार कोरोना को लेकर क्यों ढुलमुल रुख अपनाया था. अब जब कांग्रेस के लोग यात्रा निकाल (covid spike at bharat jodo yatra) रहे हैं तो वे इस रोकने के लिए कोरोना के नाम पर अलर्ट जारी कर रहे हैं, जबकि भारत जोड़ो यात्रा जोर पकड़ रही है.

स्वास्थ्य मंत्रालय का राज्यों को निर्देश: स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि कोरोना के दर्ज हो रहे मामलों का सैंपल INSACOG (Indian SARS CoV 2 Genomics Consortium) प्रयोगशाला भेजा जाएं, जिससे ये पता चल सके कि कोरोना का कोई नया वेरिएंट तो नहीं. ऐसे में अगर नया वेरिएंट सामने आता है तो उसे ट्रैक किया जा सके.

सरकार की सलाह- भीड़ में मास्क पहनें : देश में COVID 19 की स्थिति पर बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया ने अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक की. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, 'कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ, पर भारत हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. इसलिेए हमने सभी संबंधित लोगों को अलर्ट रहने और निगरानी बढ़ाने को कहा है.'

''सभी लोग बूस्टर डोज हर हाल में लगवाएं और भीड़ में जब भी जाएं तो मास्क जरूर लगाएं. घबराने की जरूरत नहीं है पर्याप्त मात्रा में टेस्टिंग हो रही है. कोरोना को लेकर सरकार गंभीर है और हर हफ्ते इसकी समीक्षा करेगी. COVID अभी खत्म नहीं हुआ है. मैंने सभी संबंधितों को सतर्क रहने और निगरानी मजबूत करने का निर्देश दिया है. हम किसी भी स्थिति का प्रबंधन करने के लिए तैयार हैं.'' - वी के पॉल, नीति आयोग के सदस्य

बिहार में कोरोना: बिहार में COVID के केस की बात करें तो बिहार में मंगलवार के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सूबे में एक भी केस दर्ज नहीं किया गया. बिहार में कोरोना के 851365 केस अब तक दर्ज हुए है. जिसमें 639059 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 12302 लोगों की मौत हो चुकी है.

नीतीश कुमार का बयान.

पटना: चीन में कोरोनावायरस की वजह से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. वहां प्रतिबंधों में ढील के बाद संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. वहीं भारत सरकार (Indian Government) भी चीन में बने हालात को देखते हुए सतर्क हो गई है. केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों को नई एडवाइजरी जारी की है. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि कोरोना को लेकर हम लोग पहले से सक्रिय (COVID situation in Bihar) है. कोरोना की जांच हम लोगों ने बंद नहीं (Bihar alert on corona cases) की है.

ये भी पढ़ें: भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क का करें इस्तेमाल, कोविड टीके की एहतियाती खुराक लें : पॉल

चीन में कोरोना, नीतीश बोले- 'हम पहले से अलर्ट' : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, जितनी संख्या में बिहार में कोरोना की जांच हुई है, उतनी शायद कहीं और नहीं हुई है. अकेले बिहार में सिर्फ आठ लाख जांच हुई है और पूरे देश में करीब साढ़े 6 लाख. बिहार में कोरोना का जांच और टीका (वैक्सीनेशन) सबसे ज्यादा किया जा रहा है. बिहार में केस कम है.'

"बिहार सरकार पुरी तरह मुस्तेद है. प्रतिदिन सुबे के सभी अस्पतालों में कोविड का चेकअप हो रहा है. स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त होगी. हम अलर्ट है. नीतीश कुमार ने कहा है कि कोरोना को लेकर हमलोग अभी भी सक्रिय है. इसकी जांच हम लोगों ने बंद नहीं की है." - नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री बिहार

केंद्र के अलर्ट पर नीतीश कुमार का तंज : वहीं, कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा (Congress Bharat Jodo Yatra) को लेकर केंद्र के अलर्ट पर नीतीश कुमार ने तंज कसा (Nitish On Centre wariness on Bharat Jodo Yatra). नीतीश ने कहा कि यह पता होना चाहिए कि उन्होंने (केंद्र में सत्तारूढ भाजपा) पहली बार कोरोना को लेकर क्यों ढुलमुल रुख अपनाया था. अब जब कांग्रेस के लोग यात्रा निकाल (covid spike at bharat jodo yatra) रहे हैं तो वे इस रोकने के लिए कोरोना के नाम पर अलर्ट जारी कर रहे हैं, जबकि भारत जोड़ो यात्रा जोर पकड़ रही है.

स्वास्थ्य मंत्रालय का राज्यों को निर्देश: स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि कोरोना के दर्ज हो रहे मामलों का सैंपल INSACOG (Indian SARS CoV 2 Genomics Consortium) प्रयोगशाला भेजा जाएं, जिससे ये पता चल सके कि कोरोना का कोई नया वेरिएंट तो नहीं. ऐसे में अगर नया वेरिएंट सामने आता है तो उसे ट्रैक किया जा सके.

सरकार की सलाह- भीड़ में मास्क पहनें : देश में COVID 19 की स्थिति पर बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया ने अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक की. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, 'कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ, पर भारत हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. इसलिेए हमने सभी संबंधित लोगों को अलर्ट रहने और निगरानी बढ़ाने को कहा है.'

''सभी लोग बूस्टर डोज हर हाल में लगवाएं और भीड़ में जब भी जाएं तो मास्क जरूर लगाएं. घबराने की जरूरत नहीं है पर्याप्त मात्रा में टेस्टिंग हो रही है. कोरोना को लेकर सरकार गंभीर है और हर हफ्ते इसकी समीक्षा करेगी. COVID अभी खत्म नहीं हुआ है. मैंने सभी संबंधितों को सतर्क रहने और निगरानी मजबूत करने का निर्देश दिया है. हम किसी भी स्थिति का प्रबंधन करने के लिए तैयार हैं.'' - वी के पॉल, नीति आयोग के सदस्य

बिहार में कोरोना: बिहार में COVID के केस की बात करें तो बिहार में मंगलवार के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सूबे में एक भी केस दर्ज नहीं किया गया. बिहार में कोरोना के 851365 केस अब तक दर्ज हुए है. जिसमें 639059 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 12302 लोगों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Dec 21, 2022, 11:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.