ETV Bharat / state

बिहार में कोरोना का कहर, 13 दिन में मिले 22,033 मामले - पटना समाचार

बिहार की राजधानी पटना में कोरोना का कहर बहुत तेजी से बढ़ रहा है. वहीं जहां 115 दिन में बिहार राज्य में 32,558 पॉजिटिव केस मिले वहीं 16 से 28 जुलाई के बीच महज 13 दिन में 22,033 संक्रमित मिले हैं.

corona virus spreading rapidly
पटना में तेजी फैल रहा कोरोना वायरस
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 6:51 AM IST

पटना: बिहार में कोरोना के कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. हर दिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं 22 मार्च से 16 जुलाई के 115 दिन में राज्य में 32,558 पॉजिटिव केस मिले वहीं 16 से 28 जुलाई के बीच महज 13 दिन में 22,033 संक्रमित मिले.


तीन किस्तों में लगा लॉकडाउन
प्रदेश में संक्रमण का पहला मामला 22 मार्च को सामने आया. इसके बाद 23 मार्च से राज्य में लॉकडाउन किया गया. इसी बीच केंद्र सरकार ने भी लॉकडाउन का फैसला लिया. वहीं तीन अलग-अलग फेज में प्रदेश में लॉकडाउन की मियाद करीब 69 दिनों की तक रही. एक जून से अनलॉक 1.0 शुरू हुआ, जिसकी मियाद 30 दिनों की रही. वहीं एक जुलाई से अनलॉक 2.0 प्रारंभ हो गया. जुलाई में संक्रमण को बेकाबू होता देख 12 जिलों में लॉकडाउन का फैसला लिया गया. पटना में आठ जुलाई से लॉकडाउन प्रभावी हुआ, जिसके बाद 16 जुलाई से 31 जुलाई के लिए पांचवी बार लॉकडाउन लागू किया गया है.


लॉकडाउन एक नजर में-

  • पहली बार: 23 मार्च से 14 अप्रैल
  • दूसरी बार : 15 अप्रैल से 3 मई
  • तीसरी बार: 4 चार मई से 31 मई
  • चौथी बार: 8 जुलाई से 15 जुलाई
  • पांचवी बार: 16 जुलाई से 31 जुलाई
    लॅकडाउन और संक्रमित पर एक नजर
    लॉकडाउन 1.0
  • 23 मार्च - 2
  • 14 अप्रैल - 66
    लॉकडाउन 2.0
  • 15 अप्रैल - 72
  • 03 मई - 517
    लॉकडाउन 3.0
  • 04 मई - 529
  • 31 मई - 3692
    लॉकडाउन 4.0
  • 08 जुलाई - 13274
  • 15 जुलाई - 20173
    लॉकडाउन 5.0
  • 16 जुलाई - 21558
  • 28 जुलाई - 43591
    अनलॉक 1.0
  • 01 जून - 4049
  • 30 जून - 9744
    अनलॅाक 2.0
  • 01 जुलाई - 10075
  • 07 जुलाई - 12525

पटना: बिहार में कोरोना के कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. हर दिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं 22 मार्च से 16 जुलाई के 115 दिन में राज्य में 32,558 पॉजिटिव केस मिले वहीं 16 से 28 जुलाई के बीच महज 13 दिन में 22,033 संक्रमित मिले.


तीन किस्तों में लगा लॉकडाउन
प्रदेश में संक्रमण का पहला मामला 22 मार्च को सामने आया. इसके बाद 23 मार्च से राज्य में लॉकडाउन किया गया. इसी बीच केंद्र सरकार ने भी लॉकडाउन का फैसला लिया. वहीं तीन अलग-अलग फेज में प्रदेश में लॉकडाउन की मियाद करीब 69 दिनों की तक रही. एक जून से अनलॉक 1.0 शुरू हुआ, जिसकी मियाद 30 दिनों की रही. वहीं एक जुलाई से अनलॉक 2.0 प्रारंभ हो गया. जुलाई में संक्रमण को बेकाबू होता देख 12 जिलों में लॉकडाउन का फैसला लिया गया. पटना में आठ जुलाई से लॉकडाउन प्रभावी हुआ, जिसके बाद 16 जुलाई से 31 जुलाई के लिए पांचवी बार लॉकडाउन लागू किया गया है.


लॉकडाउन एक नजर में-

  • पहली बार: 23 मार्च से 14 अप्रैल
  • दूसरी बार : 15 अप्रैल से 3 मई
  • तीसरी बार: 4 चार मई से 31 मई
  • चौथी बार: 8 जुलाई से 15 जुलाई
  • पांचवी बार: 16 जुलाई से 31 जुलाई
    लॅकडाउन और संक्रमित पर एक नजर
    लॉकडाउन 1.0
  • 23 मार्च - 2
  • 14 अप्रैल - 66
    लॉकडाउन 2.0
  • 15 अप्रैल - 72
  • 03 मई - 517
    लॉकडाउन 3.0
  • 04 मई - 529
  • 31 मई - 3692
    लॉकडाउन 4.0
  • 08 जुलाई - 13274
  • 15 जुलाई - 20173
    लॉकडाउन 5.0
  • 16 जुलाई - 21558
  • 28 जुलाई - 43591
    अनलॉक 1.0
  • 01 जून - 4049
  • 30 जून - 9744
    अनलॅाक 2.0
  • 01 जुलाई - 10075
  • 07 जुलाई - 12525
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.