ETV Bharat / state

पटना एम्स में कोरोना के 17 नए मामले आए सामने, 2 की मौत - corona update in bihar

बुधवार को पटना एम्स में कोरोना के 17 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 2 मरीजों की मौत भी हुई है. जबकि 9 मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौटे हैं.

aiims
aiims
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 11:40 PM IST

पटना: राजधानी सहित पूरे बिहार में कोरोना का मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. पटना एम्स में बुधवार को कोरोना के 17 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 2 मरीजों की मौत भी हुई है. नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के अनुसार मरने वालों में गया की 65 वर्षीय देवंती देवी और मधुबनी के 78 वर्षीय वाईएन झा शामिल हैं. 9 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद छुट्टी दे दी गई है. यहां फिलहाल 174 ऐक्टिव केस हैं.

संक्रमितों की कुल संख्या 2,36,778
बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,36,778 पहुंच गई है, लेकिन राहत की बात है कि इसमें 2,30,001 स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं. फिलहाल राज्य में सक्रिय (एक्टिव) मरीजों की संख्या 5,502 है. राज्य में बुधवार को कोरोना के 680 नए मामले सामने आए हैं.

बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान 636 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में संक्रमितों के संक्रमणमुक्त होने की दर 97.14 प्रतिशत है.

24 घंटे में 6 की मौत
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,26,606 नमूनों की जांच हुई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 6 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. इस तरह राज्य में अब तक कुल 1,274 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

बुधवार को 233 लोगों में कोरोना पुष्टि
पटना में बुधवार को 233 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई, जिससे पटना में कुल मरीजों की संख्या 42,545 तक पहुंच गई है. इनमें से अब तक 40,173 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

पटना: राजधानी सहित पूरे बिहार में कोरोना का मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. पटना एम्स में बुधवार को कोरोना के 17 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 2 मरीजों की मौत भी हुई है. नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार के अनुसार मरने वालों में गया की 65 वर्षीय देवंती देवी और मधुबनी के 78 वर्षीय वाईएन झा शामिल हैं. 9 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद छुट्टी दे दी गई है. यहां फिलहाल 174 ऐक्टिव केस हैं.

संक्रमितों की कुल संख्या 2,36,778
बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,36,778 पहुंच गई है, लेकिन राहत की बात है कि इसमें 2,30,001 स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं. फिलहाल राज्य में सक्रिय (एक्टिव) मरीजों की संख्या 5,502 है. राज्य में बुधवार को कोरोना के 680 नए मामले सामने आए हैं.

बिहार स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान 636 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में संक्रमितों के संक्रमणमुक्त होने की दर 97.14 प्रतिशत है.

24 घंटे में 6 की मौत
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,26,606 नमूनों की जांच हुई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 6 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. इस तरह राज्य में अब तक कुल 1,274 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

बुधवार को 233 लोगों में कोरोना पुष्टि
पटना में बुधवार को 233 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई, जिससे पटना में कुल मरीजों की संख्या 42,545 तक पहुंच गई है. इनमें से अब तक 40,173 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.