ETV Bharat / state

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी लेकिन मौत के आंकड़े ज्यादा - Status of corona epidemic in Bihar

राज्य में सोमवार को 2844 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. वहीं, 93 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 5500 व्यक्ति कोरोना को मात देकर ठीक हो गए. राज्य में रिकवरी रेट 93.85 प्रतिशत दर्ज किया गया है.

corona update in bihar
corona update in bihar
author img

By

Published : May 24, 2021, 10:20 PM IST

Updated : May 24, 2021, 10:31 PM IST

पटना: बिहार में 24 घंटे में 2844 कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई है. इस तरह से राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 37,942 हो गई है. वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटों में 93 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 5500 व्यक्ति इलाज के बाद ठीक हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार में रविवार को मिले कोरोना के 4002 मरीज, 107 की गई जान

राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 692420 है, जबकि कोरोना से ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 649835 है. वहीं, राज्य में अब तक कुल 4642 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है.

  • #COVIDー19 Updates Bihar:
    (शाम 4 बजे तक)

    ➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,28,033🧪 सैम्पल की जांच हुई है।

    ➡️अबतक कुल 6,49,835 मरीज ठीक हुए हैं।

    ➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 37,942 है।

    ➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 93.85 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/mcUXvNP3w0

    — Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटना में सबसे अधिक मरीज
बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में राज्य में सबसे अधिक 490 मरीज पटना जिले में मिले हैं. वहीं, समस्तीपुर में 201, बेगूसराय में 141, गया में 139, कटिहार 132, औरंगाबाद में 124 और पश्चिमी चंपारण में 104 मरीजों की पहचान हुई है.

रिकवरी रेट 93.85 प्रतिशत
राज्यभर में पिछले 24 घंटे के दौरान 1, 28, 033 सैंपल की जांच की गई है. वहीं, राज्य में रिकवरी रेट 93.85 प्रतिशत दर्ज किया गया है.

पटना: बिहार में 24 घंटे में 2844 कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई है. इस तरह से राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 37,942 हो गई है. वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटों में 93 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 5500 व्यक्ति इलाज के बाद ठीक हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार में रविवार को मिले कोरोना के 4002 मरीज, 107 की गई जान

राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 692420 है, जबकि कोरोना से ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 649835 है. वहीं, राज्य में अब तक कुल 4642 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है.

  • #COVIDー19 Updates Bihar:
    (शाम 4 बजे तक)

    ➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,28,033🧪 सैम्पल की जांच हुई है।

    ➡️अबतक कुल 6,49,835 मरीज ठीक हुए हैं।

    ➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 37,942 है।

    ➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 93.85 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/mcUXvNP3w0

    — Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पटना में सबसे अधिक मरीज
बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में राज्य में सबसे अधिक 490 मरीज पटना जिले में मिले हैं. वहीं, समस्तीपुर में 201, बेगूसराय में 141, गया में 139, कटिहार 132, औरंगाबाद में 124 और पश्चिमी चंपारण में 104 मरीजों की पहचान हुई है.

रिकवरी रेट 93.85 प्रतिशत
राज्यभर में पिछले 24 घंटे के दौरान 1, 28, 033 सैंपल की जांच की गई है. वहीं, राज्य में रिकवरी रेट 93.85 प्रतिशत दर्ज किया गया है.

Last Updated : May 24, 2021, 10:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.