पटना : भारत में कोरोना वायरस को लेकर पूरा देश हाई अलर्ट पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश के बाद तो लोग और भी सतर्क हो गए हैं. तमाम राज्यों में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. लोगों का घरों से बाहर निकलना कम हो गया है. हर कोई अपने स्वास्थ्य को लेकर सतर्क नजर आ रहा है. रविवार को बिहार में कोरोना वायरस के कारण पहली मौत हो गई है. वहीं, अन्य 2 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
पीएम मोदी ने रविवार को लोगों से जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील की है. उन्होंने लोगों को सुबह 7 बजे से 9 बजे तक घर से बाहर न निकलने की गुजारिश की है. वहीं, देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 345 हो गयी है. जबकि 7 लोगों की मौत हो गई है.
पटना में कोरोना वायरस को लेकर आंकड़े जारी किए गए हैं, जिसमें 113 लोगों ने 14 दिनों का ऑब्जर्वेशन पूरा कर लिया है.
कोरोना वायरस पर अब तक का अपडेट :
- पीएम मोदी ने धन्यवाद नाद के लिए लोगों को कहा शुक्रिया
- जनता कर्फ्यू के दौरान देश में तमाम लोगों ने अपने दरवाजों और खिड़कियों पर बजाया ताली और थाली.
- सूरत में कोरोना से पली मौत, 67 साल के बुजुर्ग ने तोड़ा दम
- बिहार में कोरोना से पहली मौत, 38 वर्षीय युवक कतर से लौटा था
- 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
- कोरोना का खौफ लोगों में इस कदर है कि बेगूसराय के मालपुर पंचायत में डॉक्टर 5 फीट की दूरी से मरीज की जांच कर रहे हैं
- देशभर में आज 'जनता कर्फ्यू'
- पटना का महावीर मंदिर 31 मार्च तक बंद
- शनिवार को प्रदेशभर में तत्काल प्रभाव से बस सेवा रोकी गई
- बाजारों में मास्क और सैनिटाइजर का स्टॉक खत्म
- किशनगंज में दुबई से लौटा युवक कोरोना वायरस का संदिग्ध
- गया में कोरोना के दो और संदिग्ध मरीज मिले
- ट्रांजिट प्वाइंट पर 212630 यात्रियों की स्क्रीनिंग
- अस्पताल में 356 यात्रियों का ऑब्जर्वेशन जारी
- सूबे में सर्विलांस पर रखे गए 6 बौद्धिस्ट स्थल
बिहार में कोरोना वायरस को लेकर अपडेट
- राज्य भर के लोगों ने थाली और ताली बजाकर कोरोना कमांडोज को दिया धन्यावद
- मोतिहारी में 5 नए संदिग्ध मरीज आए सामने
- कोरोना वायरस के कारण भारतीय रेल ने सभी ट्रेनों को 31 मार्च रात 12:00 बजे तक के लिए किया स्थगित
- थर्मोस्टेटिक कैमरे से हो रही है यात्रियों की जांच
- मुजफ्फरपुर जंक्शन पर मुंबई, दिल्ली और दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की विशेष जांच हुई शुरू
- पीएमसीएच में 10 नए संदिग्ध मरीज भर्ती
- एक परिवार के 8 मरीज अस्पताल में भर्ती
- बिहार में कोरोना के रोकथाम को लेकर निर्देश
- समारोह में 50 अधिक लोग के जुटने पर रोक
- हर तरह के समारोह के लिए दिशा निर्देश जारी
- CBSE की परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित
- कोरोना वायरस के खतरों के मद्देनजर निर्णय
- कोरोना की वजह से DLED एग्जाम कैंसिल
- सोनपुर रेल मंडल ने प्लेटफॉर्म टिकट रेट बढ़ाया
- 8 बड़े स्टेशनों पर 10 से बढ़ाकर 50 रुपया किया
- मंदिर परिसर में भगवान के दर्शन करने के लिए एक मीटर की दूरी बनाकर रखने के निर्देश
- राज्य के सभी बस, टैक्सी ऑपरेटर और ऑटो में सैनिटाइजर रखना अनिवार्य
- जमुई सदर अस्पताल में मंगलवार को कोरोना के चार संदिग्ध पहुंचे
- नीतीश सरकार ने एपिडेमिक डिजीज एक्ट (महामारी एक्ट) लागू किया
- कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने वाले और इलाज के दौरान भागने वाले मरीजों पर कार्रवाई
- भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने बिहार के सभी टोल प्लाजा पर कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता