पटना: बिहार में कोरोना के मामले (Covid cases in Bihar) अभी कम है. लेकिन होली पर्व को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने राज्य भर में अलर्ट जारी कर दिया है. चूंकि होली पर हजारों की संख्या में बाहर से लोगों का प्रदेश में आना शुरू हो गया है. जिस वजह से कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंका है. पिछली बार भी कोरोना के मामले होली के बाद ही बढ़ाना शुरू हुआ था. ऐसे में स्वास्थ्य महकमा एक बार फिर से अलर्ट पर है. विभाग ने रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट, बस स्टैंड, सब्जी मंडी सहित अन्य भीड़-भाड़ वाली जगह पर कोविड-19 जांच कराने को लेकर निर्देश जारी किया है.
यह भी पढ़ें: पटनाः कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज कंप्लीट करने वाले तीन लोगों को मिला स्मार्ट टीवी
रेलवे स्टेशन पर कोविड जांच टीम नदारद : ईटीवी भारत की टीम ने जब पटना रेलवे स्टेशन पर पड़ताल किया तो पाया कि कोविड-19 काउंटर लगे तो हुए हैं, लेकिन यहां स्वास्थ्य कर्मी नदारद (corona test team missing) हैं. दूसरे प्रदेश से आने वाले लोग बिना रोक टोक आसानी से प्लेटफार्म से बाहर निकल रहे हैं. स्टेशन पर ना तो जांच करने वाला कोई स्वास्थ्यकर्मी है और ना ही सैम्पल लिए जा रहे हैं. जबकि हजारों की संख्या में लोग दूसरे प्रदेश से बिहार लौट रहे हैं. ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है. इस लापरवाही के बुरे नतीजे पिछले साल बिहार के लोग भुगत चुके हैं. एक बार फिर उसी लापरवाही को दोहराया जा रहा है.
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही: स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जो लोग बाहर प्रदेशों से लौट रहे हैं उनका पहले एंटीजन किट के माध्यम से सैंपल लिया जाएगा. अगर उसमें नेगेटिव पाया जाता है तो आरटीपीसीआर जांच की जाएगी. वहीं विदेशों से लौटने वाले लोगों का जिनोम सीक्वेंसिंग आईजीएमएस में भेजा जाएगा. लेकिन अभी रेलवे स्टेशन पर जांच टीम नजर नहीं आ रही है. जिसका नतीजा है कि लोग आसानी से अपने घर के लिए रवाना हो रहे हैं. बता दें कि होली पर्व 18 मार्च को है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जांच 15 मार्च शुरू हो जाएगा. इसी बीच हजारों लोग अपने घर पहुंच चुके होंगे.
यह भी पढ़ें: कोरोना के कम होते मामलों के साथ ही जांच केंद्रों पर भी घट गई है टेस्ट कराने वालों की संख्या
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP