पटना: कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर वीडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से सूचना सचिव ने बैठक की. बैठक में जनसम्पर्क सचिव अनुपम कुमार, सचिव स्वास्थ्य लोकेश कुमार सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार, सचिव जल संसाधन संजीव हंस और अपर सचिव आपदा प्रबंधन रामचंद्र डू मौजूद रहे. इस दौरान कोरोना संक्रमण की रोकथाम और विभिन्न नदियों के बढ़े जलस्तर को लेकर सरकार की ओर से किये जा रहे कार्यों के संबंध में अद्यतन जानकारी दी.
एंटीजन टेस्टिंग की सुविधा
सचिव, सूचना और जन-सम्पर्क अनुपम कुमार ने बताया कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार की तरफ से सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. पूरे बिहार में मंगलवार से सभी अनुमंडलों में एंटीजन टेस्टिंग की सुविधा प्रारंभ हो जाएगी. सभी महत्वपूर्ण अस्पतालों में सहयोग के लिए एडमिनिस्ट्रेटिव टीम तैनात कर दी गयी है. यह मल्टी डिसिप्लीनरी टीम है, जिसमें प्रशासन और हॉस्पिटल के लोग हैं.
चिकित्सकों को मिलेगा सहयोग
अनुपम कुमार ने बताया कि इससे चिकित्सकों को सहयोग मिलेगा और अस्पतालों का प्रबंधन और अधिक बेहतर होगा. साथ ही लोगों की शिकायतों का भी तत्काल निवारण होगा. इस सप्ताह के अंत तक सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में एंटीजन टेस्टिंग की सुविधा प्रारंभ कराने का लक्ष्य है. ताकि कोई भी सिम्टोमैटिक व्यक्ति बिना किसी समस्या के अपनी इच्छानुसार निःशुल्क जांच करा सके.
राशन कार्डों का वितरण
सचिव अनुपम कुमार बताया कि बिहार का रिकवरी दर काफी अच्छी स्थिति में है. इसलिए लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है. सरकार की ओर से आवश्यकतानुसार सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं. उन्होंने बताया कि गैर राशन कार्डधारी सुयोग्य परिवारों के लिए 23 लाख 38 हजार 990 नये राशन कार्ड बने हैं. इनमें से अब तक 19 लाख 84 हजार 350 राशन कार्ड वितरित किये जा चुके हैं. इस प्रकार करीब 85 प्रतिशत राशन कार्डों का वितरण किया जा चुका है.
मानव दिवसों का सृजन
अनुपम कुमार बताया ने बताया कि उम्मीद है कि अगले एक-दो दिन में राशन कार्ड का वितरण पूर्ण हो जाएगा. राशन कार्ड विहीन परिवारों को इससे काफी राहत मिलेगी. उन्होंने बताया कि रोजगार सृजन पर भी सरकार का पूरा ध्यान है. लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 5 लाख 57 हजार से अधिक योजनाओं के अंतर्गत 11 करोड़ 23 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है.
24 घंटे में 938 लोग स्वस्थ
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना से पिछले 24 घंटे में 938 लोग स्वस्थ हुए हैं. अब तक 17 हजार 535 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं. इस प्रकार बिहार का रिकवरी रेट 63.87 प्रतिशत है. 19 जुलाई से अब तक कोविड-19 के 349 मामले प्रतिवेदित हुए हैं. जबकि 18 जुलाई और पूर्व के 727 कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आये हैं. वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 9 हजार 732 एक्टिव मरीज हैं. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 10 हजार 118 सैंपल्स की जांच की गई है और अब तक की गयी कुल जांच की संख्या 3 लाख 88 हजार 626 है.
क्या कहते हैं स्वास्थ्य सचिव
सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि राज्य के 27 जिलों के अनुमंडल अस्पताल तक एंटीजन टेस्टिंग की सुविधा प्रारंभ कर दी गयी है. मंगलवार सुबह तक शेष 11 जिलों के अनुमंडल अस्पतालों में एंटीजन टेस्टिंग की सुविधा शुरू कर दी जाएगी. बिहार में अभी 2 हजार 584 एक्टिव कंटेनमेंट जोन हैं. इनमें एक हजार 931 कंटेनमेंट जोन ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. जबकि 653 कंटेनमेंट जोन शहरी क्षेत्रों में हैं.
मास्क नहीं पहनने पर एक्शन
अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार की ओर से एक जुलाई से लागू अनलॉक-2 के तहत जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 875 वाहन जब्त किये गये हैं. साथ ही 14 लाख 62 हजार रुपये की राशि जुर्माने के रुप में वसूल की गई है. इस दौरान कोई कांड दर्ज नहीं किया गया है और किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी भी नहीं हुई है. इस प्रकार 1 जुलाई से अब तक 15 कांड दर्ज किये गये हैं और 14 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है.
15 हजार 440 वाहन जब्त
पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने बताया कि इस दौरान कुल 15,440 वाहन जब्त किए गए हैं. साथ ही 3 करोड़ 65 लाख 32 हजार 965 रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है. उन्होंने बताया कि मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है. पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 5,223 व्यक्तियों से 2 लाख 61 हजार 150 रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है.
32 लाख का जुर्माना
अपर पुलिस महानिदेशक ने बताया कि इस प्रकार 5 जुलाई से अब तक मास्क नहीं पहनने वाले 65 हजार 971 व्यक्तियों से 32 लाख 92 हजार 950 रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गयी है. कोविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और नये दिशा-निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाये जा रहे हैं.
नेपाल के 22 स्टेशनों का विश्लेषण
जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस ने राज्य के विभिन्न नदियों के जलस्तर और बाढ़ सुरक्षात्मक तटबंधों की स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मौसम विभाग ने बिहार में भारी वर्षापात की संभावना व्यक्त की थी. बागमती और गंडक के कैचमेंट में काफी ज्यादा बरसात हुई है. नेपाल के 22 स्टेशनों का विश्लेषण किया गया है. जिसमें से 6 स्टेशनों में 100 एमएम से ज्यादा वर्षा हुई है.
बागमती के जलस्तर में बढ़ोतरी
गंडक के कैचमेंट में पिछले 12 घंटे में अधिक बारिष हुई है. जिसके कारण जलस्तर बढ़ गया है. गंडक का जलस्तर अभी और बढ़ने की आशंका है. इसको लेकर बेतिया, छपरा और वैशाली के डीएम को अलर्ट कर दिया गया है. बगहा टाउन में आबादी निष्क्रमण की कार्रवाई शुरु कर दी गई है. गोपालगंज में भी लोगों को ऊंचे क्षेत्रों में जाने को कहा गया है. पिछले 24 घंटे में बागमती के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटे में ढेंग में लगभग 76 सेंटीमीटर जलस्तर बढ़ा है. ये खतरे के निशान से 83 सेंटीमीटर ऊपर है.
बारिश होने की आशंका
अगले 24 घंटे में ढेंग में बागमती नदी के जलस्तर में करीब 80 सेंटीमीटर और बढ़ोतरी होने की संभावना है. रुन्नीसैदपुर में इसका अधिक प्रभाव होगा. वहां भी जलस्तर में बढ़ोतरी होने की संभावना है. बूढ़ी गंडक नदी की प्रवृत्ति बढ़ने की है. कमला बलान नदी के क्षेत्र में भी पिछले 24 घंटे में बारिश हुई है. जिसके कारण जयनगर में लगभग 50 सेंटीमीटर और झंझारपुर रेल पुल के पास 85 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई है. अधवारा समूह की नदियों का भी जलस्तर राइजिंग है.
महानंदा नदी का ट्रेंड भी राइजिंग है. उन्होंने बताया कि सूबे में 20 और 21 जुलाई को भारी बारिश होने की आशंका है. जबकि 22 जुलाई को मध्यम से भारी बारिश होने की आशंका है.
156 पंचायत बाढ़ से प्रभावित
आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्र डू ने बताया कि बिहार की विभिन्न नदियों के बढ़े जलस्तर को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह से सतर्क है. नदियों का जलस्तर बढ़ने से अभी सीतामढ़ी जिले में 5 प्रखंड, शिवहर जिले में 3 प्रखंड, सुपौल में 5 प्रखंड, किशनगंज में 4 प्रखंड, दरभंगा में 5 प्रखंड, मुजफ्फरपुर में 3 प्रखंड, गोपालगंज में 4 प्रखंड, पूर्वी चंपारण में 3 प्रखंड प्रभावित हुए हैं.
29 कम्यूनिटी किचेन का संचालन
इस प्रकार नदियों के बढ़े जलस्तर से बिहार के 8 जिलों के कुल 32 प्रखंडों की 156 पंचायतें प्रभावित हुई है. जहां आवश्यकतानुसार राहत शिविर चलाए जा रहे हैं. सुपौल में 2 और गोपालगंज में 3 राहत शिविर चलाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि गोपालगंज में 9, सुपौल में 2, पूर्वी चंपारण में 11 और दरभंगा में 7 कम्यूनिटी किचेन चलाए जा रहे हैं. इस प्रकार कुल 29 कम्यूनिटी किचेन चलाए जा रहे हैं. जिनमें प्रतिदिन लगभग 28 हजार लोग भोजन कर रहे हैं.
डीएम ने किया अलर्ट
नेपाल में गंडक नदी के जल ग्रहण क्षेत्र (कैचमेंट) में कल से बारिश हो रही है. जिसे ध्यान में रखते हुए विभाग ने प्रभावित होने वाले जिलों मधुबनी, दरभंगा, खगड़िया, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चम्पारण, शिवहर, समस्तीपुर, बेगूसराय, पश्चिम चंपारण, सारण और वैशाली को अलर्ट कर दिया है. भारतीय मौसम विभाग ने प्राप्त सूचना के अनुसार आगामी तीन दिनों तक पूरे बिहार में बारिश की संभावना जताई है.
इसके लिए सभी डीएम को अलर्ट किया गया है. बाढ़ प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की तैनाती पहले से ही कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग सम्पूर्ण स्थिति पर लगातार निगरानी रख रहा है.