पटना: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. शनिवार को सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी समेत कई आला अधिकारियों का सैंपल लिया गया था. वहीं देर शाम सीएम नीतीश कुमार की रिपोर्ट आई है.
विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने तीन दिन पहले ही शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित 9 विधान पार्षदों को शपथ दिलाई थी. इस समारोह में सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, मंत्रीगण श्रवण कुमार, मंगल पांडेय, विनोद नारायण झा सहित बिहार विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल की सचेतक रीना यादव, सदस्यगण प्रेमचंद मिश्रा, बीरेंद्र नारायण यादव, सीपी सिंह, विधायकगण अब्दुल बारी सिद्दीकी, भोला यादव समेत कई नेताओं ने शिरकत की थी.
16 लोगों का लिया गया सैंपल
- जानकारी मुताबिक, सीएम आवास से मुख्यमंत्री समेत 16 लोगों का सैंपल लिया गया था.
- इस टेस्ट में सीएम नीतीश के साथ-साथ 15 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
- वहीं, 1 सुरक्षाकर्मी की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है.
- एक सुरक्षाकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की खबर है.