पटना(बाढ़): देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं, सरकार और जिला प्रशासन की ओर से लगातार लोगों से घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है. इसी क्रम में राजधानी के बेलछी प्रखंड के सिकंदरा गांव में कैंप लगाकर लोगों में कोरोना की जांच कराई गई.
कैंप लगाकर किया जा रहा जांच
सिकंदरा गांव के एक सरकारी स्कूल में कोरोना के दौरान लोगों की काफी भीड़ देखी गई. जनप्रतिनिधियों की ओर से भी कई दिनों से अपील की जा रही है कि करोना जांच के लिए लोग घर से निकल कर जांच करवाएं. वही पीएससी बेलछी की ओर से गांव-गांव में कैंप लगाकर कोरोना जांच करवाया जा रहा है. जिसमें अच्छी खबर सामने आई है. यहां पर कोरोना वायरस की जांच के लिए 104 लोगों के सैंपल लिये गए थे. जिनमें से सिर्फ 1 व्यक्ति ही कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
कोरोना जांच की अपील
मामले की जानकारी देते हुए बेलछी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि पीएचसी में 104 लोगों का सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया था. जिसमें सिर्फ 1 लोग ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना से रोकथाम को लेकर सरकार की ओ से लगातार गांव-गांव में शिविर लगाया जा रहा है. वहीं, प्रखंड विकास अधिकारी गायत्री देवी और फतेहपुर पंचायत के मुखिया पति राजित कुमार टिंकू लोगों से कोविड-19 की जांच कराने की अपील भी कर रहे हैं.