पटना: क्या राजधानी के अस्पताल कोरोना संक्रमण फैला रहे है. आप सोच रहे होंगे कि ये सवाल क्यों? ये सवाल इसलिए क्योंकि, राजधानी के अस्पतालों की तस्वीर इन दिनों कुछ ऐसी ही है. कई कोरोना संक्रमित घरों से निकलकर खुद अस्पताल पहुंच रहे हैं. वे दूसरे मरीजों के साथ कतार में खड़े दिख रहे हैं. गलियारों और अस्पताल परिसर में भी लोगों के बीच बैठे दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें- RJD विधायक ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए दिए 1 करोड़ 35 लाख
तस्वीर नं. 1 : लोगों में कोरोना संक्रमण को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है. ऐसे में लोग कोरोना संक्रमण के लक्षण होते ही जांच कराने पहुंच जा रहे हैं. कोरोना मरीज को अन्य मरीजों के साथ ही लाइन में लगकर पर्चा कटवाना पड़ता है. जिससे संक्रमण फैलने की संभावना बनी रहती है.
तस्वीर नं. 2 : कोरोना जांच कराने आए मरीज भी अन्य मरीजों की बीच बैठकर इंतजार करते रहते हैं. उनके लिए अलग से बैठने की व्यवस्था नहीं है.
तस्वीर नं. 3 : संभावित कोरोना मरीजों को भीड़ में बुलाकर कोरोना किट बांटा जाता है. जांच किट पाने के लिए मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ती है. जिससे संक्रमण का खतरा बना रहता है.
तस्वीर नं. 4 : अस्पतालों में बदइंतजामी की वजह से मरीज और उनके परीजन इधर से उधर भटकते रहते हैं. जिससे भी संक्रमण का खतरा बना रहता है.
तस्वीर नं. 5: सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना जांच केंद्र बनाना भी खतरे को न्योता देने से कम नहीं. जांच कराने पहुंचे लोगों में से कई पॉजिटिव मिल रहे हैं ऐसे लोगों के संपर्क में आने से संक्रमण का खतरा बना रहता है.
तस्वीर नं. 6: प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच में कोरोना जांच के लिए जो केंद्र बनाया गया है, वह सार्वजनिक जगह पर है. पीएमसीएच में कैंटीन के ऊपरी तल्ले पर जांच की व्यवस्था की गयी है. जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.
तस्वीर नं. 7: पीएमसीएच में डॉक्टर, जूनियर डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और अन्य स्वास्थ्यकर्मी कैंटीन का प्रयोग करते हैं. इससे भी बढ़ा संक्रमण का खतरा.
तस्वीर नं. 8: पीएमसीएच के कैंटीन के ऊपर बनाया गया है कोरोना जांच केंद्र. कैंटीन जाने वालों पर संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.
सार्वजनिक स्थान पर कोरोना जांच केंद्र
पीएमसीएच में डॉक्टर, जूनियर डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और अन्य स्वास्थ्यकर्मी कैंटीन का प्रयोग करते हैं. मरीज के परिजन भी कैंटीन में खाते हैं. कोरोना जांच केंद्र पीएमसीएच कैंटीन के ठीक ऊपर है. ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.
मुसीबत का सबब
पीएमसीएच में वर्तमान समय में 150 से अधिक डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टाफ कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं. जिसमें जूनियर डॉक्टरों की संख्या 50 से अधिक है. पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टर अस्पताल के हॉस्टल में ही रहते हैं और दिन भर ड्यूटी करते हैं.
ऐसे में जब भी उन्हें समय मिलता है तो कुछ खाने-पीने के लिए कैंटीन में चले जाते हैं. पीएमसीएच में प्रतिदिन 400 से अधिक कोरोना का RT-PCR टेस्ट होता है जिसमें 200 से अधिक लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है. पीएमसीएच में जहां कोरोना टेस्ट होता है, उसके ठीक बगल में एक तरफ प्रिंसिपल का ऑफिस है तो दूसरी तरफ माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट का रास्ता है.
क्या कहते हैं चिकित्सक
- पटना के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. दिवाकर तेजस्वी का कहना है कि कोरोना का जांच केंद्र ऐसे स्थानों पर होना चाहिए जहां दूसरे लोगों का आवागमन ना हो और जांच केंद्र पूरी तरह से वेंटिलेटेड हो.
- इसके साथ ही टेस्टिंग सेंटर पर बैठने की व्यवस्था ऐसी हो कि एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के बीच की दूरी कम से कम 6 फीट हो.
- सभी लोग आवश्यक रूप से मास्क का वहां प्रयोग करें और अगर संभव हो तो फेस शिल्ड का भी प्रयोग करें.
- कॉमन एरिया में टेस्टिंग सेंटर नहीं होना चाहिए क्योंकि टेस्ट कराने पहुंचे लोगों में से काफी लोग संक्रमित पाए जाते हैं और इससे दूसरे लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है.
- अगर संक्रमित व्यक्ति खांसता है, छींकता है या फिर बिना मास्क के बातें करता है तो उसका ड्रॉपलेट, सरफेस पर पड़ेगा. कई स्टडीज यह बताते हैं कि विभिन्न सरफेस पर कोरोना वायरस का ड्रॉपलेट्स 2 घंटे से लेकर 9 दिन तक एक्टिव मोड में रहता है.
- आइसोलेटेड एरिया में जहां सस्पेक्टेड के अलावा दूसरे लोगों का आवागमन ना हो वहां पर कोरोना जांच केंद्र बनाया जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें- राजद के पूर्व विधायक विजय कुमार की कोरोना से मौत, पार्टी में शोक की लहर
यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव का छलका दर्द, कहा- 'इतना असहाय कभी अनुभव नहीं किया'