पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए कोरोना जांच की क्षमता बढ़ाई गई है. इसी कड़ी में पीएमसीएच में भी कोरोना जांच की क्षमता बढ़ाई गई है. अब अस्पताल के सभी विभागों में रैपिड एंटीजन किट से कोरोना जांच की सुविधा शुरू हो गई है. इमरजेंसी कंडीशन में अस्पताल आने वाले मरीजों को इलाज में कोई दिक्कत नहीं होगी.
बता दें कि पीएमसीएच में इलाज शुरू करने से पहले मरीजों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. वहीं रिपोर्ट आने के बाद उस दिशा में आगे पेशेंट का उपचार किया जाता है. पीएमसीएच के डिप्टी सुपरिटेंडेंट और रैपिड एंटीजन कीट जांच के प्रभारी डॉ. राणा एनके सिंह ने बताया कि पहले सिर्फ फ्लू कॉर्नर के पास कोविड-19 का टेस्ट होता था. अब सभी विभाग में रैपिड एंटीजन कीट से जांच शुरू किया है.
तुरंत जांच से मरीजों के मन की आशंका होती है दूर
इसके अलावे डॉ. राणा एनके सिंह ने बताया कि तुरंत जांच से पेशेंट के मन की शंका दूर हो जाती है. वहीं डॉक्टरों को इलाज करने में भी आसानी होती है. मरीजों को समय पर उचित इलाज मिल जाता है.
जांच किट की नहीं होगी कमी
जांच किट की उपलब्धता को लेकर डॉ. राणा एनके सिंह ने कहा कि हमारे वरीय अधिकारी की ओर से आश्वासन दिया गया है कि जांच किट की कमी नहीं होने दी जाएगी. इसीलिए अधिक से अधिक जांच कीजिए. साथ ही वरीय अधिकारी ने कहा कि किसी कोरोना मरीज के साथ जो अटेंडेंट आ रहे हैं उसका भी जांच किया जाए और अगर कोई इच्छुक हो तो उसका भी जांच किया जाए. इन निर्देशों का पालन किया जा रहा है.