पटनाः वैश्विक महामारी कोरोना के नए स्ट्रेन के मरीजों के बिहार में होने की सूचना मिल रही है. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस लिया है. सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने दावा किया है कि सभी मरीज की पहचान की जाएगी. उनकी जांच करवाकर इलाज किया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लग गयी है. वहीं उन्होंने जूनियर डॉक्टरों से हड़ताल से वापस आने की भी अपील की.
हड़ताल से वापस आएं डॉक्टर- मंगल पांडेय
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने एक बार फिर से बिहार में हड़ताल पर गए जूनियर डॉक्टरों से अपील की है कि वो हड़ताल से वापस आएं. सरकार उनकी मांग पर गंभीरता से विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल कहीं से भी राज्य के नागरिकों के हित में नहीं है. हम चाहते हैं कि जूनियर डॉक्टर इन सब बातों को समझें और राज्य हित में अपने हड़ताल को वापस लें. जिससे गरीब मरीजों को दिक्कत न हो, उनको स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें.
सभी का होगा इलाज
मीडिया से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना के नए स्ट्रेन वाले मरीज की खोज की जा रही है. कोई छूटेगा नहीं प्रदेश वासियों को इससे घबराना नहीं है. जल्द ही ऐसे लोगों को चिंहित कर लिया जाएगा. उनकी कोरोना जांच करवाकर इलाज करवाया जाएगा.