पटना: राज्य में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. आम से खास हर लोगों तक कोरोना वायरस पहुंच चुका है. सरकारी विभाग भी इससे अछूता नहीं है. मुख्यमंत्री आवास, उपमुख्यमंत्री कार्यालय, वित्त विभाग, गृह विभाग, पुलिस मुख्यालय, मुख्य सचिव कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग में भी संक्रमण पूरी तरह से फैल चुका है.
कई विभाग बंद
कई विभाग के कर्मचारी होम क्वॉरेंटाइन पर हैं. लेकिन अब कोरोना का खौफ इतना बढ़ गया है कि राजधानी पटना के विकास भवन स्थित कई विभाग पूरी तरीके से बंद हैं. कह सकते हैं कि सचिवालय पूरी तरीके से लॉकडाउन है. स्वास्थ्य विभाग को छोड़ दें तो लगभग कई विभाग ऐसे हैं, जिनके मंत्री से लेकर हर एक अधिकारी के कार्यालय बंद हैं.
सुनसान पड़ा सचिवालय
श्रम संसाधन विभाग, कला संस्कृति विभाग, गन्ना उद्योग विभाग, निबंधन विभाग पूरी तरीके से बंद है. सचिवालय सुनसान पड़ा हुआ है. ऐसा नजारा सचिवालय में सिर्फ उसी दिन देखने को मिलता है जिस दिन सचिवालय बंद रहता है. बिहार में कोरोना संक्रमण को देखते हुए 31 जुलाई तक लॉकडाउन किया गया है, जिसका सबसे ज्यादा असर पटना के विकास भवन स्थित सभी विभागों के कार्यालय में देखने को मिल रहा है.