ETV Bharat / state

पटना: कोरोना से बिहार का रिकवरी रेट 85.13%, राष्ट्रीय औसत से 9% ज्यादा

जिले में सचिव सूचना और जन-सम्पर्क अनुपम कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बताया कि बिहार में कोरोना की रिकवरी रेट तेजी से बढ़ रही है. इसके साथ ही उन्होंने अन्य अधिकारियों के साथ कार्यों की समीक्षा की. इसके साथ ही उन्होंने बाढ़ ग्रसित इलाकों के बारे में भी अद्यतन जानकारी ली.

Secretary Information and Public Relations Anupam Kumar
सचिव सूचना और जन-सम्पर्क सचिव अनुपम कुमार
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 11:10 AM IST

पटना: जिले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सूचना और जनसम्पर्क सचिव अनुपम कुमार, स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार, अपर सचिव आपदा प्रबंधन रामचंद्र डू और जल संसाधन विभाग के प्रभारी पदाधिकारी, बाढ़ अनुश्रवण सेल ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम और विभिन्न नदियों के जलस्तर के कार्यों को लेकर अद्यतन जानकारी दी.

56 हजार से अधिक मानव दिवसों का सृजन
सचिव, सूचना और जन-सम्पर्क अनुपम कुमार ने बताया कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर पूरी तत्परता से कार्रवाई की जा रही है. जिले में क्वालिटी ऑफ ट्रीटमेंट भी बढ़ा है और रिकवरी रेट में लगातार वृद्धि हो रही है. बिहार की रिकवरी रेट 85.13 प्रतिशत है जो राष्ट्रीय औसत से करीब 9 प्रतिशत ज्यादा है. उन्होंने कहा कि रोजगार सृजनपर सरकार का पूरा ध्यान है और लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 5,60,198 योजनाओं के अंतर्गत 14 करोड़ 10 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है.

24 घंटे में 2,931 लोग स्वस्थ
सचिव स्वास्थ्य लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 2,931 लोग स्वस्थ हुए हैं. उन्होंने बताया कि रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रही है. विगत 24 घंटे में कोविड-19 के 1,860 नये मामले सामने आये हैं. वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 18,491 एक्टिव मरीज हैं. पिछले 24 घंटे में 1,04,473 सैंपल की जांच की गई है और अब तक की कुल जांच की संख्या 27,77,160 है.

नेट मशीन से जांच
लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि आरटीपीसीआर जांच की क्षमता बढ़ाने को लेकर विभाग कार्य कर रहा है. भागलपुर और मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में आरटीपीसीआर जांच की व्यवस्था की गई है. एक से दो दिनों में बेतिया के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भी आरटीपीसीआर जांच की व्यवस्था शुरू हो जाएगी. पावापुरी और एनएमसीएच में भी जल्द ही आरटीपीसीआर जांच की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी. इस प्रकार सभी मेडिकल कॉलेजों में आरटीपीसीआर जांच की व्यवस्था जल्द ही उपलब्ध हो जाएगी. अभी रैपिड एंटीजन, आरटीपीसीआर और ट्रूनेट विधियों से जांच की जा रही है. भागलपुर में सीवी नेट मशीन से भी जांच का कार्य किया जा रहा है. गाइडलाइन के तहत प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों को भी आरटीपीसीआर युक्त लैब अधिष्ठापित करना है. इस दिशा में भी निरंतर अनुश्रवण किया जा रहा है और इसको लेकर लगभग सभी मेडिकल कॉलेजों ने काम शुरू कर दिया है.

मास्क न पहनने वालों से जुर्माना
अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार ने 01 अगस्त से अनलॉक-3 लागू कर दिया है. इसके तहत जारी गाइडलाइन्स का अनुपालन कराया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 3 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है. इस दौरान 506 वाहन जब्त किए गए हैं और 15 लाख 57 हजार 600 रुपये की राशि जुर्माने के रुप में वसूल की गई है. इस प्रकार 1 अगस्त से अब तक 72 मामले दर्ज किये गए हैं. इसके साथ ही 108 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है.

कुल 17,558 वाहन किए गए जब्त
अब तक कुल 17,558 वाहन जब्त किए गए हैं और 04 करोड़ 68 लाख 21 हजार 870 रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूली की गई है. उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वाले लोगों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है. पिछले 24 घंटे में मास्क न पहनने वाले 4,071 व्यक्तियों से 02 लाख 03 हजार 550 रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है. इस प्रकार 01 अगस्त से अब तक मास्क नहीं पहनने वाले 1,29,487 व्यक्तियों से 84 लाख 74 हजार 350 रुपये की जुर्माना राशि वसूल की
गई है. कोविङ-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और नए दिशा-निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाए जा रहे हैं.

जानिए नदियों का हाल
जल संसाधन विभाग के प्रभारी पदाधिकारी, बाढ़ अनुश्रवण सेल ने बताया कि कोशी नदी में वीरपुर में1,19,185 क्यूसेक जलश्राव प्रवाहित हुआ है. इसकी प्रवृत्ति स्थिर है. गंडक नदी में वाल्मीकिनगर बराज पर 1,19,000 क्यूसेक जलश्राव प्रवाहित हुआ है और इसकी प्रवृत्ति भी स्थिर है. सोन नदी में इन्द्रपुरी बराज पर 1,22,300 क्यूसेक डिस्चार्ज है और इसकी प्रवृत्ति फॉलिंग है. बागमती नदी का जलस्तर कटौझा में राइजिंग ट्रेंड में है जबकि बेनीबाद और हायाघाट में यह खतरे के निशान से ऊपर प्रवाहित हो रहा है. बूढ़ीगंडक रोसरा रेल पुल और खगड़िया में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. कमला बलान और फल्गु नदी की प्रवृत्ति फॉलिंग है. गंगा नदी का जलस्तर इलाहाबाद, वाराणसी, बक्सर और मुंगेर में राइजिंग ट्रेंड में है, जबकि दीघा, गांधी घाट में फॉलिंग है. वहीं हाथीदह, भागलपुर और कहलगांव में स्थिर है.

बढ़ाई गई निगरानी
मुख्य अभियंता गोपालगंज परिक्षेत्राधीन सारण तटबंध सारण, भैसही पुरैना छरकी, बंधौली शीतलपुर फैजुल्लाहपुर जमींदारी बांध और बैकुंठपुर रिटायर्ड लाइन और मुख्य अभियंता, मुजफ्फरपुर परिक्षेत्राधीन चंपारण तटबंध के क्षतिग्रस्त भाग को छोड़कर शेष राज्य में विभिन्न नदियों पर अवस्थित तटबंध सुरक्षित हैं. जल संसाधन विभाग के माध्यम से सतत् निगरानी और चौकसी बरती जा रही है.

16 जिलों के 1,333 पंचायतें बाढ़ प्रभावित
अपर सचिव आपदा प्रबंधन रामचंद्र डू ने बताया कि बिहार की विभिन्न नदियों के बढ़े जलस्तर को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह से सतर्क है. नदियों के बढ़े जलस्तर से बिहार के 16 जिलों के कुल 130 प्रखंडों की 1,333 पंचायतें प्रभावित हुई हैं, जहां आवश्यकतानुसार राहत शिविर चलाए जा रहे हैं. समस्तीपुर में 05 और खगड़िया में 1 राहत शिविर चलाए जा रहे हैं. इन सभी 06 राहत शिविरों में लगभग 5,186 लोग आवासित हैं. प्रभावित इलाकों में 119 कम्युनिटी किचन चलाए जा रहे हैं, जिनमें प्रतिदिन 97,633 लोग भोजन कर रहे हैं.

सभी बाढ़ प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव का कार्य कर रही हैं. प्रभावित इलाकों से एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और बोट्स के माध्यम से 5,50,792 लोगों को निष्क्रमित किया गया है. उन्होंने बताया कि अब तक बाढ़ प्रभावित 11,19,834 परिवारों के बैंक खाते में प्रति परिवार 6,000 रुपये की दर से कुल 671.90 करोड़ रुपये जीआर की राशि भेजी जा चुकी है. सभी लाभान्वित परिवारों को एसएमएस के माध्यम से सूचित भी किया गया है.

पटना: जिले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सूचना और जनसम्पर्क सचिव अनुपम कुमार, स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार, अपर सचिव आपदा प्रबंधन रामचंद्र डू और जल संसाधन विभाग के प्रभारी पदाधिकारी, बाढ़ अनुश्रवण सेल ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम और विभिन्न नदियों के जलस्तर के कार्यों को लेकर अद्यतन जानकारी दी.

56 हजार से अधिक मानव दिवसों का सृजन
सचिव, सूचना और जन-सम्पर्क अनुपम कुमार ने बताया कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर पूरी तत्परता से कार्रवाई की जा रही है. जिले में क्वालिटी ऑफ ट्रीटमेंट भी बढ़ा है और रिकवरी रेट में लगातार वृद्धि हो रही है. बिहार की रिकवरी रेट 85.13 प्रतिशत है जो राष्ट्रीय औसत से करीब 9 प्रतिशत ज्यादा है. उन्होंने कहा कि रोजगार सृजनपर सरकार का पूरा ध्यान है और लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 5,60,198 योजनाओं के अंतर्गत 14 करोड़ 10 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है.

24 घंटे में 2,931 लोग स्वस्थ
सचिव स्वास्थ्य लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 2,931 लोग स्वस्थ हुए हैं. उन्होंने बताया कि रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रही है. विगत 24 घंटे में कोविड-19 के 1,860 नये मामले सामने आये हैं. वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 18,491 एक्टिव मरीज हैं. पिछले 24 घंटे में 1,04,473 सैंपल की जांच की गई है और अब तक की कुल जांच की संख्या 27,77,160 है.

नेट मशीन से जांच
लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि आरटीपीसीआर जांच की क्षमता बढ़ाने को लेकर विभाग कार्य कर रहा है. भागलपुर और मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में आरटीपीसीआर जांच की व्यवस्था की गई है. एक से दो दिनों में बेतिया के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भी आरटीपीसीआर जांच की व्यवस्था शुरू हो जाएगी. पावापुरी और एनएमसीएच में भी जल्द ही आरटीपीसीआर जांच की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी. इस प्रकार सभी मेडिकल कॉलेजों में आरटीपीसीआर जांच की व्यवस्था जल्द ही उपलब्ध हो जाएगी. अभी रैपिड एंटीजन, आरटीपीसीआर और ट्रूनेट विधियों से जांच की जा रही है. भागलपुर में सीवी नेट मशीन से भी जांच का कार्य किया जा रहा है. गाइडलाइन के तहत प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों को भी आरटीपीसीआर युक्त लैब अधिष्ठापित करना है. इस दिशा में भी निरंतर अनुश्रवण किया जा रहा है और इसको लेकर लगभग सभी मेडिकल कॉलेजों ने काम शुरू कर दिया है.

मास्क न पहनने वालों से जुर्माना
अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार ने 01 अगस्त से अनलॉक-3 लागू कर दिया है. इसके तहत जारी गाइडलाइन्स का अनुपालन कराया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 3 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है. इस दौरान 506 वाहन जब्त किए गए हैं और 15 लाख 57 हजार 600 रुपये की राशि जुर्माने के रुप में वसूल की गई है. इस प्रकार 1 अगस्त से अब तक 72 मामले दर्ज किये गए हैं. इसके साथ ही 108 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है.

कुल 17,558 वाहन किए गए जब्त
अब तक कुल 17,558 वाहन जब्त किए गए हैं और 04 करोड़ 68 लाख 21 हजार 870 रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूली की गई है. उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वाले लोगों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है. पिछले 24 घंटे में मास्क न पहनने वाले 4,071 व्यक्तियों से 02 लाख 03 हजार 550 रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है. इस प्रकार 01 अगस्त से अब तक मास्क नहीं पहनने वाले 1,29,487 व्यक्तियों से 84 लाख 74 हजार 350 रुपये की जुर्माना राशि वसूल की
गई है. कोविङ-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और नए दिशा-निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाए जा रहे हैं.

जानिए नदियों का हाल
जल संसाधन विभाग के प्रभारी पदाधिकारी, बाढ़ अनुश्रवण सेल ने बताया कि कोशी नदी में वीरपुर में1,19,185 क्यूसेक जलश्राव प्रवाहित हुआ है. इसकी प्रवृत्ति स्थिर है. गंडक नदी में वाल्मीकिनगर बराज पर 1,19,000 क्यूसेक जलश्राव प्रवाहित हुआ है और इसकी प्रवृत्ति भी स्थिर है. सोन नदी में इन्द्रपुरी बराज पर 1,22,300 क्यूसेक डिस्चार्ज है और इसकी प्रवृत्ति फॉलिंग है. बागमती नदी का जलस्तर कटौझा में राइजिंग ट्रेंड में है जबकि बेनीबाद और हायाघाट में यह खतरे के निशान से ऊपर प्रवाहित हो रहा है. बूढ़ीगंडक रोसरा रेल पुल और खगड़िया में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. कमला बलान और फल्गु नदी की प्रवृत्ति फॉलिंग है. गंगा नदी का जलस्तर इलाहाबाद, वाराणसी, बक्सर और मुंगेर में राइजिंग ट्रेंड में है, जबकि दीघा, गांधी घाट में फॉलिंग है. वहीं हाथीदह, भागलपुर और कहलगांव में स्थिर है.

बढ़ाई गई निगरानी
मुख्य अभियंता गोपालगंज परिक्षेत्राधीन सारण तटबंध सारण, भैसही पुरैना छरकी, बंधौली शीतलपुर फैजुल्लाहपुर जमींदारी बांध और बैकुंठपुर रिटायर्ड लाइन और मुख्य अभियंता, मुजफ्फरपुर परिक्षेत्राधीन चंपारण तटबंध के क्षतिग्रस्त भाग को छोड़कर शेष राज्य में विभिन्न नदियों पर अवस्थित तटबंध सुरक्षित हैं. जल संसाधन विभाग के माध्यम से सतत् निगरानी और चौकसी बरती जा रही है.

16 जिलों के 1,333 पंचायतें बाढ़ प्रभावित
अपर सचिव आपदा प्रबंधन रामचंद्र डू ने बताया कि बिहार की विभिन्न नदियों के बढ़े जलस्तर को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह से सतर्क है. नदियों के बढ़े जलस्तर से बिहार के 16 जिलों के कुल 130 प्रखंडों की 1,333 पंचायतें प्रभावित हुई हैं, जहां आवश्यकतानुसार राहत शिविर चलाए जा रहे हैं. समस्तीपुर में 05 और खगड़िया में 1 राहत शिविर चलाए जा रहे हैं. इन सभी 06 राहत शिविरों में लगभग 5,186 लोग आवासित हैं. प्रभावित इलाकों में 119 कम्युनिटी किचन चलाए जा रहे हैं, जिनमें प्रतिदिन 97,633 लोग भोजन कर रहे हैं.

सभी बाढ़ प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव का कार्य कर रही हैं. प्रभावित इलाकों से एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और बोट्स के माध्यम से 5,50,792 लोगों को निष्क्रमित किया गया है. उन्होंने बताया कि अब तक बाढ़ प्रभावित 11,19,834 परिवारों के बैंक खाते में प्रति परिवार 6,000 रुपये की दर से कुल 671.90 करोड़ रुपये जीआर की राशि भेजी जा चुकी है. सभी लाभान्वित परिवारों को एसएमएस के माध्यम से सूचित भी किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.