पटना: बिहार की राजधानी पटना में हर रोज कोरोना संक्रमित 200 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं. बावजूद इसके, लोगों में किसी प्रकार का डर दिखाई नहीं देता. वहीं, प्रशासन भी उदासीन है. बात पटना जंक्शन के टिकट काउंटर पर जो नजारा देखने को मिला, उससे ऐसा लगता है जैसे दो गज की दूरी का नियम मानों कभी बना ही नहीं है.
पटना जंक्शन पर मौजूद लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग जैसा कुछ नहीं दिखाई दिया. यही हाल टिकट काउंटर पर भी देखने को मिला. हालांकि, पटना जंक्शन पर आने-जाने वाले यात्रियों की देखरेख का जिम्मा जीआरपी और आरपीएफ के हवाले हैं. ऐसे में लगातार लोगों को जागरूक भी किया जाता है लेकिन कुछ बेपरवाह लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए पटना जंक्शन पर दिखाई दे रहे हैं.
पटना में कोरोना
- कुल मामले: 44 हजार 834
- शनिवार को मिले मामले : 240
- कुल मौते : 340
- एक्टिव केस : 2 हजार 77
प्रशासन तत्पर है : स्टेशन डायरेक्टर
वहीं इसपर स्टेशन डायरेक्टर से नीलेश कुमार ने ईटीवी भारत की टीम से बात की तो उन्होंने साफ तौर पर कहा टिकट काउंटर के सामने गोला बनाया हुआ है, जिससे लोग 2 गज की दूरी बना कर टिकट ले सकें. ऐसे में लोगों को लगातार जागरूक किया जाता है. साथ ही उन्होंने बताया कि जीआरपी और आरपीएफ को निर्देशित किया गया है कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का पालन कराया जाए.
बहरहाल, सरकार और प्रशासन अपने स्तर से काफी कुछ प्रयास कर रहा है. लेकिन लोगों को भी एक कदम बढ़ाना होगा. अभी कोरोना वैक्सीन का इजाद नहीं हुआ है. ऐसे में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना ही पड़ेगा.