ETV Bharat / state

दिल्ली में नहीं हुआ कोरोना का इलाज तो बिहार लौटा युवक, पटना में भर्ती

दिल्ली के अस्पताल में भर्ती नहीं लेने के बाद एक कोरोना पॉजिटिव युवक अपने परिवार के साथ पटना लौट आया है. इसके बाद उसे इलाज के लिए पाटलिपुत्र आइसोलेशन सेंटर में एडमिट किया गया.

Corona positive
Corona positive
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 4:36 PM IST

पटना: राजधानी में एक कोरोना पॉजिटिव युवक दिल्ली से लौटा है. इसके बाद उसे स्थानीय प्रशासन की मदद से पाटलिपुत्र आइसोलेशन सेंटर में एडमिट किया गया है. डॉक्टर ने युवक का सैंपल लेकर जांच के लिए एम्स भेज दिया है.

परिजनों ने बताया कि पिछले 10 सालों से युवक दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में इंजीनियरिंग का काम करता था. युवक का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे वहां की सरकार से कोई मदद नहीं मिली. इसके बाद वह पूरे परिवार के साथ भाड़े की गाड़ी से पटना लौट आया.

Corona positive youth
प्रखंड कार्यालय, बिहटा

आइसोलेशन सेंटर में भर्ती
दिल्ली से बिहटा प्रखंड में युवक के लौटने की सूचना मुखिया ने स्थानीय प्रशासन को दी. इसके बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने उसके 2 बच्चे और पत्नी का सैंपल लेकर पटना एम्स भेजा दिया. वहीं, पूरे परिवार को पाटलिपुत्र आइसोलेशन सेंटर में एडमिट किया गया. मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार शर्मा ने बताया कि पिछले कई दिनों से युवक दिल्ली में बीमार था. साथ ही युवक की कोरोना जांच भी पॉजिटिव पाई गई थी. इसके बाद भी दिल्ली के अस्पताल में उसे एडमिट नहीं किया गया.

देखें रिपोर्ट

क्या कहते हैं डॉक्टर
प्रखंड प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि प्रखंड के पैनाल पंचायत के महमदपुर में दिल्ली से एक कोरोना पॉजिटिव युवक लौटा है. उन्होंने कहा कि युवक को परिवार के साथ आइसोलेशन सेंटर में एडमिट किया गया है. साथ ही युवक के दो बच्चे और उनके पत्नी का सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है. अब जांच रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है. वहीं, उन्होंने बताया कि प्रखंड में इससे पहले एक और बच्चा पॉजिटिव पाया गया था. जिसकी रिपोर्ट अब नेगेटिव है. वह अब घर आ गया है और उसे 2 हफ्ते के लिए होम क्वारंटीन की सलाह दी गई है.

पटना: राजधानी में एक कोरोना पॉजिटिव युवक दिल्ली से लौटा है. इसके बाद उसे स्थानीय प्रशासन की मदद से पाटलिपुत्र आइसोलेशन सेंटर में एडमिट किया गया है. डॉक्टर ने युवक का सैंपल लेकर जांच के लिए एम्स भेज दिया है.

परिजनों ने बताया कि पिछले 10 सालों से युवक दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में इंजीनियरिंग का काम करता था. युवक का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे वहां की सरकार से कोई मदद नहीं मिली. इसके बाद वह पूरे परिवार के साथ भाड़े की गाड़ी से पटना लौट आया.

Corona positive youth
प्रखंड कार्यालय, बिहटा

आइसोलेशन सेंटर में भर्ती
दिल्ली से बिहटा प्रखंड में युवक के लौटने की सूचना मुखिया ने स्थानीय प्रशासन को दी. इसके बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने उसके 2 बच्चे और पत्नी का सैंपल लेकर पटना एम्स भेजा दिया. वहीं, पूरे परिवार को पाटलिपुत्र आइसोलेशन सेंटर में एडमिट किया गया. मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार शर्मा ने बताया कि पिछले कई दिनों से युवक दिल्ली में बीमार था. साथ ही युवक की कोरोना जांच भी पॉजिटिव पाई गई थी. इसके बाद भी दिल्ली के अस्पताल में उसे एडमिट नहीं किया गया.

देखें रिपोर्ट

क्या कहते हैं डॉक्टर
प्रखंड प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार ने बताया कि प्रखंड के पैनाल पंचायत के महमदपुर में दिल्ली से एक कोरोना पॉजिटिव युवक लौटा है. उन्होंने कहा कि युवक को परिवार के साथ आइसोलेशन सेंटर में एडमिट किया गया है. साथ ही युवक के दो बच्चे और उनके पत्नी का सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है. अब जांच रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है. वहीं, उन्होंने बताया कि प्रखंड में इससे पहले एक और बच्चा पॉजिटिव पाया गया था. जिसकी रिपोर्ट अब नेगेटिव है. वह अब घर आ गया है और उसे 2 हफ्ते के लिए होम क्वारंटीन की सलाह दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.