ETV Bharat / state

संक्रमितों के संपर्क में आने से ही बिहार में बढ़ी है कोरोना पॉजिटिव की संख्या- स्वास्थ्य सचिव - corona positive has increased in Bihar

स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि संक्रमण का एक स्रोत या संक्रमित व्यक्ति ने कई अन्य व्यक्तियों को संक्रमित कर दिया है. उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालने करने की अपील की है.

Health Secretary
Health Secretary
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 5:28 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि डोर टू डोर स्क्रीनिंग के तहत अब तक 69 लाख 80 हजार घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है, जिनमें 2442 लोगों में बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण पाए गए. अब तक 1868 का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि बिहार में जो भी कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे हैं. वे सभी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने की वजह से हुआ है.

मुंगेर में एक व्यक्ति से 29 संक्रमित
स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि संक्रमण का एक स्रोत या संक्रमित व्यक्ति कई अन्य व्यक्तियों को संक्रमित कर दिया है. पटना में एक संक्रमित व्यक्ति या स्थान से 17 व्यक्ति संक्रमित हुए है. वहीं, मूंगेर में एक संक्रमित व्यक्ति अन्य 29 को और मूंगेर के ही दूसरे संक्रमित व्यक्ति ने 13 अन्य लोगों को, सिवान के 1 संक्रमित व्यक्ति ने 22 अन्य लोगों को, नालंदा के एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से 19 अन्य व्यक्ति संक्रमित हुए.

स्वास्थ्य सचिव ने की प्रेस वार्ता

रोहतास के एक संक्रमित व्यक्ति ने 14 अन्य लोगों को और बक्सर का एक संक्रमित व्यक्ति ने 07 अन्य लोगों को संक्रमित कर दिया. स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि घर-घर सर्वे में जिन लोगों को चिन्हित किया गया. उनमें से 2 लोग पॉजिटिव अब तक मिले हैं. दोनों भागलपुर के हैं.
बाईट- लोकेश कुमार सिंह, सचिव, स्वास्थ्य

घर-घर सर्वे में लोग दें स्वास्थ्य संबधी जानकारी
स्वास्थ्य सचिव ने कहा मुख्यमंत्री भी इसलिए बार-बार कह रहे हैं लॉक डाउन का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें. साथ ही यह जरुरी है कि घर-घर सर्वेक्षण में लोग स्वास्थ्य संबधी जानकारियां और विदेश दौरे या यात्रा संबधी जानकारियां छुपाए नहीं. बाहर निकलने पर लोग मास्क का प्रयोग करें. विभाग ने अनिवार्य कर दिया है.

पटना: बिहार में कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि डोर टू डोर स्क्रीनिंग के तहत अब तक 69 लाख 80 हजार घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है, जिनमें 2442 लोगों में बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण पाए गए. अब तक 1868 का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि बिहार में जो भी कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे हैं. वे सभी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने की वजह से हुआ है.

मुंगेर में एक व्यक्ति से 29 संक्रमित
स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कहा कि संक्रमण का एक स्रोत या संक्रमित व्यक्ति कई अन्य व्यक्तियों को संक्रमित कर दिया है. पटना में एक संक्रमित व्यक्ति या स्थान से 17 व्यक्ति संक्रमित हुए है. वहीं, मूंगेर में एक संक्रमित व्यक्ति अन्य 29 को और मूंगेर के ही दूसरे संक्रमित व्यक्ति ने 13 अन्य लोगों को, सिवान के 1 संक्रमित व्यक्ति ने 22 अन्य लोगों को, नालंदा के एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से 19 अन्य व्यक्ति संक्रमित हुए.

स्वास्थ्य सचिव ने की प्रेस वार्ता

रोहतास के एक संक्रमित व्यक्ति ने 14 अन्य लोगों को और बक्सर का एक संक्रमित व्यक्ति ने 07 अन्य लोगों को संक्रमित कर दिया. स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि घर-घर सर्वे में जिन लोगों को चिन्हित किया गया. उनमें से 2 लोग पॉजिटिव अब तक मिले हैं. दोनों भागलपुर के हैं.
बाईट- लोकेश कुमार सिंह, सचिव, स्वास्थ्य

घर-घर सर्वे में लोग दें स्वास्थ्य संबधी जानकारी
स्वास्थ्य सचिव ने कहा मुख्यमंत्री भी इसलिए बार-बार कह रहे हैं लॉक डाउन का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें. साथ ही यह जरुरी है कि घर-घर सर्वेक्षण में लोग स्वास्थ्य संबधी जानकारियां और विदेश दौरे या यात्रा संबधी जानकारियां छुपाए नहीं. बाहर निकलने पर लोग मास्क का प्रयोग करें. विभाग ने अनिवार्य कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.