पटना: कोरोना वायरस ने पूरे देश में लोगों को डरा दिया है. आम और खास सभी भय और आशंका के बीच जीवन जी रहे हैं. वहीं इस बीच बिहारवासियों के लिए खुशखबरी है. बिहार में तापमान 30 के पार चला गया है. नतीजतन बिहार में सोमवार को एक भी कोरोना पॉजिटिव मामले सामने नहीं आए. बिहार में कोरोनावायरस से निपटने के लिए लॉक डाउन है लागू है. अब तक राज्य में 15 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है. वैसे-वैसे कोरोना के मामले कम आने शुरू हो गए हैं.
136 कोरोना संदिग्ध की हुई जांच
दूसरे चरण में कोरोना वायरस को लेकर बिहार में कम्युनिटी स्प्रेड की संभावना थी. लेकिन बिहार को राहत मिलती दिख रही है. सोमवार को एक भी कोरोना पॉजिटिव मामले सामने नहीं आए हैं. बता दें सोमवार को शाम 5 बजे तक पूरे बिहार से 136 कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल आए थे. जिसमें सभी नेगेटिव पाए गए हैं. इसके अलावा इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना में सोमवार को 33 कोरोना मरीज के सैंपल लिए गए. जिसमें 2 मरीज संदिग्ध पाए गए हैं.
ये भी पढ़ें:'MP और राजस्थान से बिहार में हो रही दाल की सप्लाई, नहीं होगी खाद्दान्न की कमी'
एक की हुई है मौत
बता दें भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. बात अगर बिहार की हो तो रविवार को 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये. फिलहाल मरीजों को आइसोलेश वार्ड में रखा गया है. अब बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है. वहीं, एक की मौत हो चुकी है.
चारों कोरोनावायरस के पॉजिटिव मरीजों का इलाज भागलपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. इसमें से दो सहरसा के रहने वाले हैं और एक मुंगेर का जिसका मृतक के साथ संपर्क था. वहीं, दूसरा मरीज भी मुंगेर में ही रह रहा है. लेकिन यह बेगूसराय का निवासी है और इसका भी मृतक से संपर्क था. कतर से आए मुंगेर निवासी जिसकी मौत हो गई, उसके संपर्क में आने से अबतक 7 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं.