ETV Bharat / state

पटनाः बिहार में तेजी से कम हो रहे कोरोना के मरीज - pmch

बिहार में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या कम हो रही है. पीएमसीएच के कोरोना वार्ड के इंचार्ज का कहना है कि विशेषज्ञों ने जो उम्मीद की थी, उससे कम कोरोना का संक्रमण है.

कोरोना वैक्सीन
कोरोना वैक्सीन
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 8:46 AM IST

पटना: प्रदेश में कोरोना के मामले काफी तेजी से घट रहे हैं. शनिवार को प्रदेश में कुल 57 नए मामले सामने आए थे. राजधानी पटना में कई महीनों बाद नए मामलों की संख्या 10 से कम रही और कुल 7 नए मामले ही सामने आए. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामलों की कुल संख्या 501 रह गई है, जिसमें राजधानी पटना में 227 एक्टिव मरीज है.

ये भी पढ़ें- बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.62 लाख के पार, अब तक 1534 लोगों की मौत

सतर्कता बरतने की जरूरत
प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच की बात करें तो यहां 1 सप्ताह बाद अस्पताल में कोरोना का नया मरीज शनिवार के दिन एडमिट हुआ. वर्तमान में दो एक्टिव मरीज पीएमसीएच में मौजूद हैं. पीएमसीएच के कोविड-19 वार्ड के इंचार्ज डॉ अजय अरुण ने बताया कि भले देश के दूसरे राज्यों में कोरोना के नए मामले बढ़े हैं. मगर प्रदेश में कोरोना काफी कंट्रोल में है. उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ जो उम्मीद कर रहे थे उससे भी काफी कंट्रोल में कोरोना की स्थिति है. यह सरकार का स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर किए गए प्रयासों का नतीजा है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन के दोनों डोज लग जाने के बाद भी अगले कुछ दिनों के लिए सतर्क रहने की जरूरत है. क्योंकि, इम्यूनिटी बनने में समय लगता है. जब तक आम लोगों का वैक्सीनेशन पूरा नहीं हो जाता सतर्कता बरतने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- ऐसा भी नंबर होता है क्या? कोरोना टेस्ट की जांच रिपोर्ट में 'जीरो-जीरो'

देखें रिपोर्ट
5 लाख 60 हजार 412 लोगों का हो चुका वैक्सीनेशन प्रदेश में शनिवार को 1008 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगा है. वहीं 5 हजार 98 फ्रंटलाइन कर्मियों को टीका लगा. कुल 6 हजार 106 लोगों का टीकाकरण शनिवार को हुआ. वर्तमान में 5 लाख 21 हजार 638 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है. वैक्सीन के पहले और दूसरे डोज को मिलाकर अब तक 5 लाख 60 हजार 412 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. राजधानी पटना में शनिवार को कुल 42 केंद्रों पर 727 फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन हुआ. जिले में अब तक कुल 15 हजार 480 फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है. शनिवार के दिन पटना के एम्स में स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारियों ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया.

पटना: प्रदेश में कोरोना के मामले काफी तेजी से घट रहे हैं. शनिवार को प्रदेश में कुल 57 नए मामले सामने आए थे. राजधानी पटना में कई महीनों बाद नए मामलों की संख्या 10 से कम रही और कुल 7 नए मामले ही सामने आए. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामलों की कुल संख्या 501 रह गई है, जिसमें राजधानी पटना में 227 एक्टिव मरीज है.

ये भी पढ़ें- बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.62 लाख के पार, अब तक 1534 लोगों की मौत

सतर्कता बरतने की जरूरत
प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच की बात करें तो यहां 1 सप्ताह बाद अस्पताल में कोरोना का नया मरीज शनिवार के दिन एडमिट हुआ. वर्तमान में दो एक्टिव मरीज पीएमसीएच में मौजूद हैं. पीएमसीएच के कोविड-19 वार्ड के इंचार्ज डॉ अजय अरुण ने बताया कि भले देश के दूसरे राज्यों में कोरोना के नए मामले बढ़े हैं. मगर प्रदेश में कोरोना काफी कंट्रोल में है. उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ जो उम्मीद कर रहे थे उससे भी काफी कंट्रोल में कोरोना की स्थिति है. यह सरकार का स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर किए गए प्रयासों का नतीजा है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन के दोनों डोज लग जाने के बाद भी अगले कुछ दिनों के लिए सतर्क रहने की जरूरत है. क्योंकि, इम्यूनिटी बनने में समय लगता है. जब तक आम लोगों का वैक्सीनेशन पूरा नहीं हो जाता सतर्कता बरतने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें- ऐसा भी नंबर होता है क्या? कोरोना टेस्ट की जांच रिपोर्ट में 'जीरो-जीरो'

देखें रिपोर्ट
5 लाख 60 हजार 412 लोगों का हो चुका वैक्सीनेशन प्रदेश में शनिवार को 1008 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगा है. वहीं 5 हजार 98 फ्रंटलाइन कर्मियों को टीका लगा. कुल 6 हजार 106 लोगों का टीकाकरण शनिवार को हुआ. वर्तमान में 5 लाख 21 हजार 638 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है. वैक्सीन के पहले और दूसरे डोज को मिलाकर अब तक 5 लाख 60 हजार 412 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. राजधानी पटना में शनिवार को कुल 42 केंद्रों पर 727 फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन हुआ. जिले में अब तक कुल 15 हजार 480 फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है. शनिवार के दिन पटना के एम्स में स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारियों ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.