पटना: आज लॉकडाउन का 21वां दिन है. कोरोना के बादल अभी भी छटे नहीं है. देश के अलग-अलग हिस्सों से कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में लॉकडाउन की मियाद मंगलवार यानी आज खत्म हो रही है. हर किसी के मन में लॉकडाउन को लेकर सवाल हैं. इसी बीच पीएम मोदी आज सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे.
इससे पहले, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन की वकालत करते हुए सोमवार को लॉकडाउन में फंसे लोगों की सहायता के लिये मुख्यमंत्री विशेष सहायता अन्तर्गत मुख्यमंत्री राहत कोष से 50 करोड़ रुपये पुनःजारी करने का निर्देश दिया. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि लॉकडाउन में फंसे लोगों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 50 करोड़ पुन: जारी करने का निर्देश दिया गया है. इससे पहले 100 करोड़ रुपये जारी किया गया था.
बुधवार से शुरू होगी सभी सरकारी अस्पतालों की OPD सेवा
लॉकडाउन के बीच स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. बुधवार से राज्य के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में OPD सेवा बहाल कर दी जायेगी. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने इस बात की पुष्टि की है. इस संबंध में सभी जिला अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों को दिशा-निर्देश दिये जा रहे हैं. पिछले 3 सप्ताह से कोरोना के कारण सभी अस्पतालों के OPD सेवा को बंद हैं.
लॉकडाउन: बिहार सरकार ने अभिभावकों को दी राहत
लॉकडाउन को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी स्कूलों को फीस माफ करने का आदेश दिया है. ट्रांसपोर्टेशन चार्ज भी नहीं लेंगे निजी स्कूल प्रशासन.
Lockdown तोड़ने पर वसूला गया 4 करोड़ से अधिक का जुर्माना
पुलिस मुख्यालय ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले पूरे बिहार का आंकड़ा जारी किया है. पुलिस मुख्यालय की ओर से आंकड़ा जारी करते हुए बताया गया कि 24 मार्च से सोमवार शाम 6 बजे तक कुल 980 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. 753 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. 18 हजार 470 वाहनों को जप्त किया गया है और 4 करोड़ 14 लाख 29 हजार 811 रुपए का फाइन वसूला गया है.
लॉकडाउन: डेयरी संचालक मजबूरी में मवेशियों को पिला रहे दूध
लॉकडाउन में डेयरी संचालकों की हालात काफी दयनीय हो गए हैं. दरअसल, डेयरी संचालकों को अपना दूध मवेशियों को ही पिलाना पड़ रहा है. उन्हें पशुओं का चारा जुटाने के लिए भी काफी जद्दोजहद करना पड़ रहा है. जिस वजह से मजबूरी में पशुपालक अपने पशुओं को दूध पिला रहे हैं.
बेगूसरायः लॉकडाउन के उल्लंघन में नियोजित शिक्षक गिरफ्तार
बेगूसराय जिले के वीरपुर थाना इलाके के मुबारकपुर गांव में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाते हुए एक नियोजित सरकारी शिक्षक को पुलिस ने तकरीबन 40 बच्चों को पढ़ाते हुए गिरफ्तार किया है. शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक के रूप में पदस्थापित है. खास बात ये है कि मौके पर पहुंचे पुलिस और पत्रकार पर उक्त शिक्षक की ओर से हमला भी किया गया है.