पटना: बिहार में भी कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर राज्य सरकार ने सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है. राज्य सरकार ने पटना एयरपोर्ट और दरभंगा एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच को लेकर एडवाइजरी जारी की है. पटना एयरपोर्ट पर आनेवाले यात्रियों की रैंडम जांच शुरू हो गई है. एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आनेवाले यात्रियों की जांच की जा रही है. कई ऐसे भी यात्री है जो खुद से एयरपोर्ट में कोरोना की जांच करवा रहे हैं.
नए वैरिएंट को लेकर सतर्कता जरूरीः लखनऊ से आने वाले यात्री अनिकेत कुमार ने पटना एयरपोर्ट पर जांच करवायी. उन्होंने कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर सतर्कता जरूरी है. यही कारण है कि हम आज पटना आते ही एयरपोर्ट पर जांच करवा लिए हैं. पिछले साल की तरह का हालात नहीं हो इसके लिए जांच करवाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को जागरूक होना जरूरी है. दूसरे शहर से जब भी आएं जांच जरूर करवाएं.
कई राज्यों से लोग पहुंचते हैं पटना: बता दें कि पटना एयरपोर्ट पर कोरोना के नया वैरिएंट को लेकर राज्य सरकार ने जो गाइडलाइन जारी किया है उसके अनुसार राज्य के सभी एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की रेंडम जांच करनी है. वह जांच आज से शुरू हो गयी है. पटना एयरपोर्ट से हैदराबाद, पुणे, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, दिल्ली, लखनऊ, चंडीगढ़ और चेन्नई सहित कई शहरों के लिए विमान का परिचालन किया जा रहा है. कई राज्यों से लोग यहां पर पहुंचते हैं.
एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग की टीमः राज्य सरकार ने जो कोरोना जांच को लेकर गाइडलाइन जारी की है उसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम पटना एयरपोर्ट पर मौजूद है. आने वाले यात्रियों की लगातार रेंडम जांच की जा रही है. रविवार सुबह से करीब दर्जनों लोगों की रेंडम जांच की गयी है. कोई भी यात्री अभी तक कोरोना पॉजिटिव नहीं पाए गए हैं.
दो कोराना पॉजिटिव मरीजः बता दें कि 22 दिसंबर को बिहार में दो कोराना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. ये किस वैरिएंट का वायरस है, इसका पता नहीं चल पाया है. बिहार सरकार की ओर से कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर अस्तपालों में व्यवस्था की गई है. बिहार सरकार ने कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर जो एडवाइजरी जारी किया था, उसमें स्पष्ट रूप से कहा गया था कि यह नया वैरिएंट बहुत तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा है. इस पर ध्यान देने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ेंः पटना-गया और दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों की होगी रैंडम जांच, कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की नई एडवाइजरी
इसे भी पढ़ेंः कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर CM नीतीश ने की उच्चस्तरीय बैठक, RTPCR जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश