पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह, उनकी पत्नी, जेडीयू विधायक ललन पासवान और पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि समेत 2502 लोग पॉजिटिव मिले हैं.
हालांकि शुक्रवार को बिहार में कुल पॉजिटिव की संख्या 50787 थी, जो शनिवार को बढ़कर 54508 हो गई है. इस लिहाज से राज्य में शनिवार को 3521 नए संक्रमित मिले. स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को आंकड़े जारी कर बताया कि पिछले 24 घंटे में 28624 सैंपल की जांच की गई. संक्रमण की वजह से और 14 लोगों की मौत हुई है.
एक दिन में सर्वाधिक जांच का दावा
स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को जो आंकड़े जारी किए उसके मुताबिक पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 28624 सैंपल की जांच की गई. विभाग के दावों को माने तो जो 2502 संक्रमित मिले हैं, उनमें सर्वाधिक केस पटना जिले से आए हैं. इस जिले से कुल 442 संक्रमित मिले हैं.
आरसीपी भी हुए कोरोना संक्रमित, एम्स में भर्ती
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) और राज्य सभा में जेडीयू संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है. आरसीपी की धर्मपत्नी की रिपोर्ट भी पॉजेटिव आने की खबर है. आरसीपी सिंह एक-दो दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. इसे ध्यान में रख उन्होंने अपनी जांच कराई थी. रिपोर्ट पॉजेटिव आयी. वहीं जेडीयू विधायक ललन पासवान भी कोरोना पॉजेटिव हो गए. पिछले एक हफ्ते से वह बुखार से पीडि़त थे. दो दिन पहले उन्होंने अपनी कोरोना जांच कराई गई थी. उनकी रिपोर्ट भी पॉजेटिव आयी है. वह खुद आइसोलेशन में चले गए हैं.
डेढ़ हजार से ज्यादा एक्टिव केस बढ़े
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार की अपेक्षा शनिवार तक बिहार में एक्टिव केस की संख्या में 1684 नए मामले जुड़े हैं. शुक्रवार को राज्य में एक्टिव केस की संख्या 17038 थी जो शनिवार को बढ़कर 18722 हाे गई. इधर पिछले 24 घंटे में 1823 लोग स्वस्थ हुए हैं. अब तक 35473 लोग कोरोना महामारी को पराजित कर चुके हैं.
एक दिन में संक्रमण से 14 की मौत
स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को जारी विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में आज संक्रमण की वजह से 14 लोगों की मौत हुई है. जबकि शुक्रवार को 13 लोगों की मौत हुई थी. प्रदेश में संक्रमण की चपेट में आए 321 लोगों की घातक संक्रमण से मौत हुई है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग का दावा रहा है कि अधिकांश लाेगों की मौत पूर्व से हुई किसी ना किसी गंभीर बीमारी की वजह से हुई है.
जिलावार मिले संक्रमित:
अररिया- 26
अरवल- 22
औरंगाबाद- 48
बांका- 58
बेगूसराय- 128
भागलपुर- 73
भोजपुर- 50
बक्सर- 43
दरभंगा- 44
पू. चंपारण- 76
गया- 112
गोपालगंज- 62
जहानाबाद- 43
कैमूर- 27
कटिहार- 46
खगडिया- 71
किशनगंज- 39
लखीसराय- 18
मधेपुरा- 48
मधुबनी- 47
मुंगेर- 58
मुजफ्फरपुर- 175
नालंदा- 83
नवादा- 25
पटना- 442
पूर्णिया- 65
रोहतास- 890
सहरसा- 1
समस्तीपुर- 71
सारण- 44
शेखपुरा- 33
शिवहर- 18
सीतामढ़ी- 46
सिवान- 52
सुपौल- 43
वैशाली- 63
प. चंपारण- 66
जमुई- 27