पटना(बाढ़): जिले में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन नए-नए लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. शनिवार को आई रिपोर्ट में बाढ़ के दो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें एक 27 वर्षीय महिला और एक 50 वर्षीय पुरुष शामिल हैं. दोनों एनटीपीसी स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत है.
बाढ़ अनुमंडल में कुल 121 मरीज
रिपोर्ट आने के बाद दोनों मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों की देखरेख में दोनों का इलाज किया जा रहा है. बाढ़ अनुमंडल में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 121 हो गई है. जिसमें मोकामा के 8, बख्तियारपुर का 13, बाढ़ में 47, एनटीपीसी में 2, अथमलगोला में 27, बेलछी में 9 और पंडारक में 12 मरीज शामिल हैं. वहीं, बेलछी के एक कोरोना संक्रमित की मौत भी हो चुकी है.
16 जुलाई तक लॉकडाउन
बता दें कि संक्रमण की बढ़ती कड़ी को देखते हुए पटना में 10 से 16 जुलाई तक लॉकडाउन की घोषणी की गई है. जिसे प्रशासन सख्ती से लागू कराने में जुटा है.