पटना: कोरोना वायरस संकट के बीच जीविका दीदियां ग्रामीण इलाकों में घर-घर जाकर लोगों को जागरुक करने में जुटी हैं. लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने, साबुन से हाथ धोने, सेनेटाइजर का उपयोग करने के प्रति जागरूक कर रही हैं. इसके साथ ही वह अपने निजी फंड से मास्क और साबुन का भी वितरण कर रही हैं.
ये भी पढ़ें...बिहार में 10 दिन के लिए और बढ़ सकता है लॉकडाउन, आईएमए ने भी उठाई मांग
जिविका दीदी कर रही मास्क वितरणगांव-गांव में महादलित टोला में जाकर जीविका दीदी लोगों को जागरूक करते नजर आ रही हैं. एक तरफ जहां जीविका दीदी मास्क बना रही हैं. वहीं, अब कुछ टीम गांव-गांव में महादलित टोलों में जाकर लोगों को करोना के प्रति जागरूक करते दिख रही हैं. वहीं, मास्क और साबुन भी लोगों को बीच वितरण करते नजर आ रही हैं.ये भी पढ़ें...ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं पटना वाले खान सर, बताया जा रहा 'ब्लैक फंगस'
'हम अपने संकुल संगठन के तरफ से मास्क और साबुन का वितरण कर रहे हैं. यह कोई सरकारी वितरण नहीं है. बल्कि हम सभी महिलाओं की जो टीम है उसके निजी फंड से गांव के लोगों के बीच मास्क और साबुन वितरित किए जा रहे हैं.-पुनपुन डीपीएम
टीम में एरिया कोऑर्डिनेटर मेनका कुमारी, सीएलएफ उषा कुमारी और कई सहयोगी शामिल रहीं.