पटना : राजधानी के खगौल रोड पर कोरोना से डराने वाले चित्रकारी के माध्यम से आर्ट कॉलेज के छात्र लोगों को जागरूक कर रहें है. ये लोग कोरोना का चित्र बनाकर और स्लोगन लिख कर लोगों को कोरोना से बचने का सन्देश दे रहें है.
चित्र के माध्यम से दे रहे है संदेश
खगौल के रहेने वाले आर्ट कॉलेज के छात्र का उद्देश है कि लोग जागरूक हो और कोरोना जैसे वायरस से बचे रहे. इन छात्रों के चित्रकारी के माध्यम से कोरोना से बचने का राह इस रोड से गुजरने वाले लोगों को मिल जायेगा. यह लोग अपने आर्ट के माध्यम से प्रशासन का साथ देने के साथ घर से बाहर नहीं निकलने का सन्देश रोड पर चित्र के माध्यम से दे रहें है.
जागरूकता का बेहतर माध्यम
इनकी कलाकारी और स्ट्रीट कलाकारी देखर स्थानीय लोग भी आकर्षित और खुश है और इनके सन्देश को बेहतर बताते हुए इन कलाकारों की प्रसंसा कर रहें है. साथ ही इनकी कलाकारी को जागरूकता का बेहतर माध्यम बता रहें है.