पटना : राजस्थान के जयपुर से 12 सौ यात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन दानापुर स्टेशन पहुंची. ट्रेन पहुंचने से पहले पटना के डीएम कुमार रवि ने दानापुर स्टेशन सहित स्क्रीनिंग सेंटर जहां मजदूरों की जांच की जानी है, वहां खुद डीएम ने जांच की.
वहीं, इस बाबत डीएम कुमार रवि ने बताया कि स्क्रीनिंग सेंटर पर बाहर से आ रहे मजदूरों के लिए डॉक्टरों की टीम के साथ-साथ काफी संख्या में पुलिस बल और उन मजदूरों के खाने पीने के लिए राज्य सरकार ने पूरी व्यवस्था कर रखी है. पटना जिले के 35 हजार से ज्यादा मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए है.
पटना में बनाया गया है स्क्रीनिंग सेंटर
दूसरे राज्यों में फंसे मजदूर और छात्रों को लाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही है. आज पहली ट्रेन राजस्थान के जयपुर से दानापुर पहुंची है. वहीं, इन मजदूरों की जांच पड़ताल के लिए राज्य सरकार की ओर से कई क्वॉरेंटाइन और स्क्रीनिंग सेंटर राजधानी पटना में बनाया गया है.
बिना स्क्रीनिंग के वापस घर ना जा पाए कोई मजदूर
डीएम कुमार रवि ने बताया कि इन मजदूरों के लिए परिवहन विभाग की ओर से बसों के माध्यम से इनके गृह जिला भेजा जाएगा. आज जो ट्रेन जयपुर से दानापुर पहुंची है, उस ट्रेन में ज्यादातर मजदूर बक्सर और रोहतास जिले के है. ट्रेन से उतरने के बाद मजदूरों को सीधे क्वॉरेंटाइन सेंटर ले जाया गया. उनके सुरक्षा के लिए रेलवे सुरक्षा बल के साथ-साथ बिहार पुलिस बल की तैनाती की गई है. इस बात का खास ध्यान रखा जा रहा है की कोई मजदूर बिना स्क्रीनिंग के वापस घर ना जा पाए.