पटना : बिहार के पटना में मांगों के समर्थन में सेन्ट्रल को-ऑपरेटीव बैंक के कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गये हैं. प्रबंध निदेशक के मनमाने रवैये के खिलाफ कर्मचारियों ने जमकर प्रदर्शन किया. गेट के सामने कर्मचारियों ने बैठकर जमकर नारेबाजी की. साल 2017 के नवंबर से एरियर का भुगतान के समर्थन में यह हड़ताल किया गया है.
ये भी पढ़ें : सातवें चरण के बहाली के लिए शिक्षक अभ्यर्थियों ने कराया मुंडन, बोले- 'हमारे लिए सरकार मर चुकी है'
कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन : को-ऑपरेटीव बैंक के कर्मचारियों ने जमकर प्रदर्शन किया. दोपहर में सभी कर्मचारी बैंक मुख्यालय परिसर में धरना स्थल पर डटे रहे. लेकिन बैंक प्रबंधन के तरफ से किसी भी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. किसी प्रकार का वार्तालाप अभी तक प्रबंधन के तरफ से नहीं की गई. बता दें कि लंबे समय तक वेतन वृद्धि की मांग को पूरा नहीं किया गया.
"यह हड़ताल तब तक जारी रहेगी. जबतक कर्मियों के सभी मांगों को पूरा नहीं कर दिया जाता है. लंबे समय से कर्मियों के एरियर का भुगतान लंबित है. प्रबंध मैनेजर बातचीत का रास्ता भी खुली नहीं रखे हैं. यह एक तानाशाही रवैया है." -इंद्रदेव कुमार सिंह, अध्यक्ष
मांग पूरा नहीं हुआ तो जारी रहेगा हड़ताल : संगठन के अध्यक्ष इंद्रदेव कुमार सिंह ने बताया कि यह हड़ताल तब तक जारी रहेगी. जबतक कर्मियों के सभी मांगों को पूरा नहीं कर दिया जाता है. उन्होंने कहा कि लंबे समय से कर्मियों के एरियर का भुगतान लंबित है. प्रबंध मैनेजर उनसे वार्तालाप तक नहीं कर रहे हैं यह एक तानाशाही रवैया है. वह इसका विरोध करते हैं. इसके विरोध में वह सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. प्रबंध मैनेजर उनसे आकर जब तक वार्तालाप नहीं करते हैं कर्मचारियों के हित में बातें नहीं करते हैं और उस पर अमल नहीं किया जाता है तब तक यह हड़ताल जारी रहेगा.