पटनाः अधिवक्ता परिषद बिहार की ओर से शनिवार पटना के विद्यापति भवन में संविधान दिवस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पटना हाइकोर्ट के सभी वरिष्ठ वकील उपस्थित रहे. मुख्य अतिथि के रूप में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश एमआर शाह और पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल भी उपस्थित थे.
संविधान दिवस का आयोजन
संविधान दिवस के अवसर पर मुख्य रूप से 'भारतीय संस्कृति, नीति शास्त्र और विचारधारा के दर्पण' विषय पर चर्चा की गई. वक्ताओं ने संविधान में संस्कृति और नीति शास्त्र के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की.
नए संविधान की कई धाराओं पर हुई चर्चा
मुख्य वक्ता के रूप में पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने नए संविधान की कई धाराओं पर चर्चा की और उसे नीति शास्त्र और भारत की संस्कृति से जुड़ा हुआ बताया. इस अवसर पर हाईकोर्ट के कई जजों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संविधान हमारे देश की आत्मा है और कानून के तहत इसकी हिफाजत जरूरी है. इस अवसर पर पटना उच्च न्यायालय के वरिष्ठ वकीलों ने भी संविधान और कानून पर चर्चा की.