पटना : बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर में सिपाही भर्ती परीक्षा में पुलिस ने सेटिंग करने वाले गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार जितेंद्र कुमार पुलिस लाइन में एचक्यूआरटी पद पर कार्यरत है और यदुवंशी नगर का रहने वाला है. गिरफ्तार जितेंद्र बिहार पुलिस से पहले एसएसबी का जवान था और नौकरी छोड़कर बिहार पुलिस ज्वाइन किया है.
ये भी पढ़ें : Bihar Sipahi Bharti Paper Leak: पटना में SSB जवान सहित दो गिरफ्तार, छुट्टी लेकर सेटिंग करने के लिए आया था पटना
रणधीर की निशानदेही पर गिरफ्तार हुआ जितेंद्र : थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गैंग के सदस्य सिपाही जितेंद्र को पुलिस लाइन जाने के दौरान मंगलवार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सिपाही जितेंद्र पिछले 30 सिंतबर से बारह दिन की छुट्टी पर था. उन्होंने बताया कि एएसपी के निर्देश के आलोक में पिछले दो अक्टूबर को बीएस काॅलेज हाॅस्टल के कमरे दो में छापेमारी कर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ गैंग के रणधीर कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार रणधीर ने पुलिस को गैंग के सदस्यों का नाम बताया था.
"पुलिस ने गिरफ्तार रणधीर की निशानदेही पर गैंग के अब तक चार सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है. दुल्हिन बाजार के मिल्की से रमेश कुमार उर्फ अनुराग को गिरफ्तार किया गया और बिहटा के आनंदपुर निवासी व एसएसबी के जवान दीपक कुमार उर्फ अजय कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है."- सम्राट दीपक, थानाध्यक्ष, दानापुर
मुख्य सरगना गिरफ्त से दूर : गैंग के सरगना की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि अब तक गैंग के रणधीर कुमार दोखारा सिंगोडी निवासी, अभिमन्यु कुमार घोडाराप बिहटा निवासी, दुल्हिन बाजार के मिल्की निवासी रमेश उर्फ अनुराग व बिहटा के आनंदपुर निवासी व एसएसबी जवान दीपक कुमार को जेल भेजा जा चुक है.रणधीर की गिरफ्तारी के बाद गैंग के अन्य सदस्य भूमिगत हो गये थे. गिरफ्तार सिपाही जितेंद्र को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है