पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार की समीक्षा पार्टी अगले महीने करेगी. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने यह जानकारी दी.
बीते दिनों राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह और कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह के बीच हुई तू-तू मैं-मैं पर उन्होंने कहा कि मुझे इसकी कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है. उन्होंने कहा "यकीनन कांग्रेस विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाई. इसके कई कारण हैं. पार्टी हर स्तर पर हार के कारण की समीक्षा करेगी. इसके लिए जनवरी के पहले सप्ताह में बैठक बुलाई गई है. सामान्य मंच पर या किसी सार्वजनिक स्थल पर पार्टी की हार को लेकर बयान देना या आपस में नोकझोंक करना उचित नहीं है. हार की समीक्षा के लिए समिति बनाई गई है."
हर सीट की होगी समीक्षा
"अगर जिला स्तर पर गड़बड़ियां होती हैं तो उसकी समीक्षा प्रदेश नेतृत्व करता है. अगर मेरे स्तर पर कोई गड़बड़ी होगी तो इसकी जांच पार्टी हाईकमान करेगी. कांग्रेस 70 सीट पर चुनाव लड़ी थी. इन सीटों पर क्या गड़बड़ी हुई इसकी समीक्षा के लिए रूपरेखा तैयार किया जाएगा. प्रमंडल वार कांग्रेस अपने हर उम्मीदवार के जीतने या हारने की पूरी रिपोर्ट तैयार करेगी. रिपोर्ट पार्टी आलाकमान को दी जाएगी. पार्टी आलाकमान बिहार की राजनीति पर नजर बनाए हुए है."- मदन मोहन झा, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस