पटना: देश के हालात पर पिछले कई महीनों से सवाल उठ रहे हैं. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार के खिलाफ हुंकार भरने की तैयारी में जुट गई है. डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में देशभर के कांग्रेसी सोनिया की अध्यक्षता में देश बचाओ रैली करेंगे.
कांग्रेस करेगी राष्ट्रीय रैली
देश में मंहगाई दर बढ़ने से आमजन परेशान हैं. बढ़ती मंहगाई को लेकर कांग्रेस 2019 में पहली बार बीजेपी के दूसरी पारी के सरकार के खिलाफ राष्ट्रीय रैली करने जा रही है.
सोनिया की नेतृत्व में होगी रैली
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि इस रैली में बिहार से तमाम बड़े नेताओं के अलावा कांग्रेस की विचारधारा से जुड़े आम लोग भी शामिल होंगे. उन्होंने कहा विपक्ष का काम सरकार को आगाह करना होता है. कांग्रेस हमेशा से विपक्ष की भूमिका निभाते हुए सरकार को गलत काम के लिए आगाह करती आ रही है. लेकिन देश के हालात बद से बदतर हो रहे हैं, इसलिए अब सोनिया गांधी की अध्यक्षता में तमाम कांग्रेसी एकजुट होकर सरकार के खिलाफ बिगुल फूकेंगे. ताकि आम जनता के मानस पर इसका असर पड़े.
आरजेडी देगी सोनिया गांधी को समर्थन
वहीं कांग्रेस की पुरानी सहयोगी आरजेडी सोनिया गांधी की रैली का समर्थन करने वाली है. आरजेडी विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि भाजपा नौटंकीबाज पार्टी है और इससे पार पाना आसान नहीं है. विपक्ष के लोग तो देश और सरकार की सच्चाई को बेहतर समझ रहे हैं. लेकिन देश की आम और भोली जनता इनके बहकावे में आ जाती है. इसके कारण बीजेपी जैसी पार्टी वोट लेकर सत्ता पर काबिज हो जाती है. उन्होंने कहा कि आज देश काफी खतरनाक हालात में पहुंच चुका हैं. हर ओर से सरकार पर सवाल उठने लगे हैं. इस स्थिति में सोनिया गांधी की रैली से सरकार के खिलाफ एक मजबूत माहौल बनेगा और कांग्रेस को भी इससे मजबूती मिलेगी.