ETV Bharat / state

Congress Poster Politics: कांग्रेस के सवाल का जवाब दीजिए और जीतिये 2 करोड़... जानें सवाल - ईटीवी भारत बिहार

पटना में कांग्रेस की ओर से लगाए गए एक पोस्टर की चर्चा हर किसी के जुबान पर है. इस पोस्टर में एक सवाल किया गया है और उसका सही जवाब देने वाले को 2 करोड़ रुपये बतौर इनाम देने की घोषणा की गई है. साथ ही 3 अगस्त तक का समय निर्धारित किया गया है. जानें पूरा मामला..

Congress Poster War
Congress Poster War
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 7:03 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस का हमला

पटना: लोकसभा का चुनाव नजदीक है और लगातार किसी न किसी बहाने कांग्रेस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने का काम कर रही है. पटना की सड़कों पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक पोस्टर लगाया है और इसके जरिए प्रधानमंत्री के उस वक्तव्य को याद दिलाया है जो उन्होंने 23 जून 2023 को अपने भाषण क्रम में कहा था.

पढ़ें- Bihar Poster Politics: 'जीतेगा India..' विपक्षी दलों की बैठक के बाद पटना में कांग्रेस का पोस्टर

पोस्टर के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस का हमला: पोस्टर में लिखा गया है कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि हर साल देश में एक नया आईआईटी और आईआईएम खोला गया है. पोस्टर के जरिए उनके इस बात को जुमला बताने की कोशिश की गई है. साथ ही पोस्टर में लिखा गया है कि जो लोग हर साल खुलने वाले नए आईआईटी और आईआईएम का नाम बताएंगे, उन्हें कांग्रेस के तरफ से 2 करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा.

2 करोड़ के इनाम की घोषणा: पटना के इनकम टैक्स चौराहा पर लगे इस पोस्टर के जरिए कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के उस भाषण को गलत करार दिया है जो उन्होंने 23 जून 2023 को दिया था. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता ने कहा है की नए आईआईटी और नए आईआईएम का नाम बताने वालों को कांग्रेस पार्टी 2 करोड़ इनाम जीतने की मौका देती है.

हर साल IIT-IIM खोलने के दावे पर सवाल: कांग्रेस के कार्यकर्ता द्वारा जारी किए गए इस पोस्टर में कई सवाल भी देश के प्रधानमंत्री से पूछा गया है और साफ-साफ यह लिखा गया है कि प्रधानमंत्री जो बात बोलते हैं वह बात सही नहीं होती है. यही कारण है कि पिछले दिनों उन्होंने देश में नए आईआईटी और आईआईएम संस्थान के बारे में बात किया है हमें नहीं लगता है कि कहीं भी कोई नया आईटीआई खोला गया है. इसीलिए हम लोगों ने पोस्टर लगाकर इसका पर्दाफाश करने की कोशिश की है. यह पोस्टर बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव सिद्धार्थ क्षत्रिय की ओर से लगाया गया है.

3 अगस्त तक इनाम पाने का समय: लोकसभा चुनाव आने वाला है विपक्षी पार्टियां एकजुट हो गई है और लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला कर रही है. इस बार भी पोस्टर के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान को निशाना बनाकर राजधानी के सड़कों पर पोस्टर लगाया गया है और सवाल पूछा गया है कि नया आईआईटी और आईआईएम संस्थान कहां पर बनाए गए हैं? यह जनता नहीं जानती है. अगर किसी जनता को पता है तो वह ऐसे संस्थानों का नाम बताएं और 2 करोड़ रुपए का इनाम ले जाए. इस पोस्टर में यह भी लिखा गया है कि नए आईआईटी और आईआईएम के संस्थान बताने वाले लोग कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में संपर्क कर अगले 3 अगस्त तक इस इनाम को पा सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस का हमला

पटना: लोकसभा का चुनाव नजदीक है और लगातार किसी न किसी बहाने कांग्रेस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने का काम कर रही है. पटना की सड़कों पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक पोस्टर लगाया है और इसके जरिए प्रधानमंत्री के उस वक्तव्य को याद दिलाया है जो उन्होंने 23 जून 2023 को अपने भाषण क्रम में कहा था.

पढ़ें- Bihar Poster Politics: 'जीतेगा India..' विपक्षी दलों की बैठक के बाद पटना में कांग्रेस का पोस्टर

पोस्टर के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस का हमला: पोस्टर में लिखा गया है कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि हर साल देश में एक नया आईआईटी और आईआईएम खोला गया है. पोस्टर के जरिए उनके इस बात को जुमला बताने की कोशिश की गई है. साथ ही पोस्टर में लिखा गया है कि जो लोग हर साल खुलने वाले नए आईआईटी और आईआईएम का नाम बताएंगे, उन्हें कांग्रेस के तरफ से 2 करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा.

2 करोड़ के इनाम की घोषणा: पटना के इनकम टैक्स चौराहा पर लगे इस पोस्टर के जरिए कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के उस भाषण को गलत करार दिया है जो उन्होंने 23 जून 2023 को दिया था. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता ने कहा है की नए आईआईटी और नए आईआईएम का नाम बताने वालों को कांग्रेस पार्टी 2 करोड़ इनाम जीतने की मौका देती है.

हर साल IIT-IIM खोलने के दावे पर सवाल: कांग्रेस के कार्यकर्ता द्वारा जारी किए गए इस पोस्टर में कई सवाल भी देश के प्रधानमंत्री से पूछा गया है और साफ-साफ यह लिखा गया है कि प्रधानमंत्री जो बात बोलते हैं वह बात सही नहीं होती है. यही कारण है कि पिछले दिनों उन्होंने देश में नए आईआईटी और आईआईएम संस्थान के बारे में बात किया है हमें नहीं लगता है कि कहीं भी कोई नया आईटीआई खोला गया है. इसीलिए हम लोगों ने पोस्टर लगाकर इसका पर्दाफाश करने की कोशिश की है. यह पोस्टर बिहार प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव सिद्धार्थ क्षत्रिय की ओर से लगाया गया है.

3 अगस्त तक इनाम पाने का समय: लोकसभा चुनाव आने वाला है विपक्षी पार्टियां एकजुट हो गई है और लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला कर रही है. इस बार भी पोस्टर के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान को निशाना बनाकर राजधानी के सड़कों पर पोस्टर लगाया गया है और सवाल पूछा गया है कि नया आईआईटी और आईआईएम संस्थान कहां पर बनाए गए हैं? यह जनता नहीं जानती है. अगर किसी जनता को पता है तो वह ऐसे संस्थानों का नाम बताएं और 2 करोड़ रुपए का इनाम ले जाए. इस पोस्टर में यह भी लिखा गया है कि नए आईआईटी और आईआईएम के संस्थान बताने वाले लोग कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में संपर्क कर अगले 3 अगस्त तक इस इनाम को पा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.