पटनाः बिहार के पटना में बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आगमन हो रहा है. इसको लेकर बिहार में सियासत जारी है. महागठबंधन के नेता लगातार बाबा के बहाने भाजपा पर निशाना साध रहे हैं, लेकिन अब धीरे धीरे सुर बलदने लगे हैं. महागठबंधन के नेता भी अब बाबा के पक्ष में दिख रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बाबा के आगमन पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बिहार में किसी को आने से रोका नहीं गया है. बाबा भी आएंगे और प्रवचन देंगे. बिहार में सभी लोगों का स्वागत किया जाता है.
यह भी पढ़ेंः Bageshwar Baba: 3 लाख वर्ग फीट का पंडाल हो रहा तैयार, सुरक्षा में तैनात होंगे 15000 वॉलेंटियर, देखें VIDEO
पार्टी को कोई परेशानी नहींः कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा है कि बिहार में आने से आज तक किसी को रोका नहीं गया है. बिहार ज्ञान और मोक्ष की धरती रही है. यहां आने से बाबा को भी कुछ मिलेगा. बाबा आ रहे हैं अच्छी बात है. बाबा आएंगे, और प्रवचन देकर जाएंगे. बिहार में सभी लोगों को स्वागत किया जाता है. बाबा आकर प्रवचन करें, इसमें मेरी पार्टी को कोई परेशानी नहीं है.
"बिहार में आने के किसी को कोई रोकता है. बाबा आएंगे, अपना प्रवचन देंगे और जाएंगे. बिहार तो ज्ञान की धरती रहा है. मोक्ष की धरती रहा है. यहां तो पहले से ही ज्ञानी लोग हैं. यहां आने से बाबा को भी कुछ न कुछ ज्ञान मिल जाएगा. इसमें पार्टी को कोई परेशानी नहीं है " - अखिलेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस
12 मई आएंगे बाबाः बता दें कि बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 12 मई को पटना पहुंचेंगे. 13 मई से नौबतपुर में उनका कार्यक्रम शुरू होगा. 5 दिनों तक बाबा बागेश्वर का कार्यक्रम चलेगा 15 मई को बाबा बागेश्वर पर्चा निकालेंगे. 5 दिनों के कार्यक्रम को लेकर जोर शोर से तैयारी हो रही है. नौबतपुर के तरेत गांव में बाबा का कार्यक्रम होना है. वहां लोगों में काफी खुशी है कि बाबा आ रहे हैं. खासकर गांव की महिलाएं भी बाबा के स्वागत में जुटी हुई हैं.