पटना: सोनिया गांधी के फरमान के बाद बिहार दौरे पर आए प्रदेश के नए प्रभारी भक्त चरणदास ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि कांग्रेस का आलाकमान बिहार की वास्तविकता से भलीभांति अवगत है. जब तक राज्य के गांव तक पार्टी को मजबूत नहीं किया जाएगा, तब तक बेहतर परिणाम नहीं दिखेंगे.
कृषि कानून का किया विरोध
भक्त चरणदास ने कहा कि वर्तमान भारत में केंद्र सरकार द्वारा कई समस्याएं उत्पन्न कर दी गई हैं. जिससे देशवासियों को काफी नुकसान होगा. खासतौर से देश में रहने वाले तकरीबन 60 करोड़ किसानों को जिस तरह से नए कृषि कानून के द्वारा बंधक बनाने की कोशिश की जा रही है, वह घोर निंदनीय है.
''26 जनवरी को बिहार में भी कांग्रेस के द्वारा ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा. हमें पिछली सभी बातों को भूलकर पार्टी को मजबूत करने के लिए हर एक कार्यकर्ताओं की सकारात्मक बातों पर विचार करना होगा. जल्दी ही राज्य में संगठन का विस्तार भी किया जाएगा''- भक्त चरणदास, प्रभारी, बिहार कांग्रेस
ये भी पढ़ें- लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने पिता की रिहाई के लिए लिखा राष्ट्रपति को पत्र
कई नेता 6 साल के लिए निलंबित
बता दें कि मनोनीत होने के बाद जब भक्त चरण दास पहली बार बिहार आए थे, तो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा विगत विधानसभा चुनाव में प्रदेश स्तर के नेताओं पर धांधली का आरोप लगाया गया था. यहां तक की नौबत हाथापाई पर भी आ गई थी. इसके बाद कई नेताओं को पार्टी द्वारा 6 वर्षों के लिए निलंबित भी किया गया.
संगठन मजबूत करने की कोशिश
भक्त चरणदास ने कहा कि इन तमाम बातों से आगे बढ़कर हम संगठन को मजबूत करने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे और इसमें हमें सफलता निश्चित मिलेगी. पार्टी हाईकमान ने राष्ट्रीय स्तर के कई नेताओं को बिहार दौरे पर भेजा है, जो अलग-अलग जिलों में जाकर संगठन के लोगों से बात कर अपनी रिपोर्ट देंगे.