पटना: पूरे देश में 18 साल से 45 साल के उम्र के लोगों को एक मई से कोरोना का टीका लगना है. इसको लेकर रेजिस्ट्रेशन भी जारी है. लेकिन अब कई राज्यों ने एक मई से वैक्सीनेशन नहीं शुरू कर पाने की बात कही है. इसको लेकर कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने सवाल उठाया है.
ये भी पढ़ें: IGIMS के बाद मेदांता भी होगा कोविड-19 डेडीकेटेड अस्पताल: मंगल पांडेय
"प्रधानमंत्री ऐसे अभियान को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्री से पहले सामंजस्य नहीं बैठा पाए. जिसका परिणाम सामने आ रहा है. प्रधानमंत्री का भाषण इस कोरोना के समय में भी राजनीतिक है. ऐसे हालात में जिस तरह भारत में टीके को लेकर राजनीति हो रही है, वो ठीक नहीं है. वैक्सीन बनाने वाले कंपनी भी अब वैक्सीन को समय से नहीं देने की बात कर रही है. इससे स्पष्ट होता है कि प्रधानमंत्री ऐसे कार्यों को लेकर सीरियस नहीं हैं और सिर्फ जनता को अपने भाषण से इधर-उधर की बातों को बताते हैं"- राजेश राठौड़, कांग्रेस प्रवक्ता
ये भी पढ़ें: पटना: हार्डिंग रोड में 70 बेड का बनाया गया आइसोलेशन सेंटर, खास लोगों का होगा इलाज
कोरोना को लेकर राजनीति
राजेश राठौड़ ने कहा कि वैक्सीन को लेकर जो बातें सामने आ रही है, उससे साफ है कि प्रधानमंत्री ने इसको लेकर कोई योजना नहीं बनायी. जो साफ दिख रहा है. जिस तरह की राजनीति आज वो कोरोना को लेकर कर रहे हैं, उससे उनकी मंशा साफ है कि जनता उनके लिए कुछ नहीं है.