ETV Bharat / state

बिहार उपचुनाव: RJD को घेरने के लिए कांग्रेस का प्लान! पप्पू यादव को लिखी चिट्ठी

कांग्रेस ने पप्पू यादव से बिहार विधानसभा उपचुनाव में मदद मांगी है. प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने पत्र लिखकर जाप सुप्रीमों से तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए मदद मांगी है. पढ़ें पूरी खबर..

Congress seeks support for JAP
Congress seeks support for JAP
author img

By

Published : Oct 22, 2021, 1:45 PM IST

पटना: बिहार में दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव (By-Election) में कांग्रेस ने जन अधिकार पार्टी (JAP) के प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव (Former MP Pappu Yadav) से समर्थन मांगा है. कहा जा रहा है कि एक-दो दिनों में पूर्व सांसद पप्पू यादव कोई बड़ा फैसला भी ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें - RJD से अब कोई गठबंधन नहीं, लोकसभा चुनाव भी अकेले लड़ेगी कांग्रेस: भक्त चरण दास

कांग्रेस की बिहार इकाई के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने गुरुवार को जाप के प्रमुख पप्पू यादव को एक पत्र भेज कर उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों के लिए सहयोग की मांग की है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने पत्र में लिखा है, आपको ज्ञात होगा कि बिहार में दो विधानसभा क्षेत्र कुशेश्वरस्थान और तारापुर में उपचुनाव 30 अक्टूबर को होने जा रहा है. आपकी इस संदर्भ में पार्टी के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास जी से बातचीत हो चुकी है. सभी कांग्रेस जनों की इच्छा है कि हमलोग आपस में मिल जुलकर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए काम करें.

पत्र के अंत में कहा गया है कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अतिरेक कुमार और राजेश कुमार मिश्रा को विजयी बनाने के लिए अपने दल का पूर्ण समर्थन एवं सहयोग देना चाहेंगे. बता दें कि कांग्रेस ने तारापुर विधानसभा सीट से राजेश मिश्रा और कुशेश्वरस्थान क्षेत्र से अतिरेक कुमार को चुनाव मैदान में उतारा है.

इधर, जाप के सूत्रों का कहना है कि पप्पू यादव एक-दो दिनों में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. पिछले दिनों पप्पू यादव के कांग्रेस में जाने की भी चर्चा हो रही थी. दरअसल, शुक्रवार यानी आज कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और हार्दिक पटेल भी बिहार पहुंच रहे हैं. माना जा रहा है कि आज कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्तचरण दास और पप्पू यादव के बीच मुलाकात भी हो सकती है.

यह भी पढ़ें - हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवानी के साथ आज पटना पहुंचेंगे कन्हैया कुमार

पटना: बिहार में दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव (By-Election) में कांग्रेस ने जन अधिकार पार्टी (JAP) के प्रमुख और पूर्व सांसद पप्पू यादव (Former MP Pappu Yadav) से समर्थन मांगा है. कहा जा रहा है कि एक-दो दिनों में पूर्व सांसद पप्पू यादव कोई बड़ा फैसला भी ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें - RJD से अब कोई गठबंधन नहीं, लोकसभा चुनाव भी अकेले लड़ेगी कांग्रेस: भक्त चरण दास

कांग्रेस की बिहार इकाई के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने गुरुवार को जाप के प्रमुख पप्पू यादव को एक पत्र भेज कर उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशियों के लिए सहयोग की मांग की है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने पत्र में लिखा है, आपको ज्ञात होगा कि बिहार में दो विधानसभा क्षेत्र कुशेश्वरस्थान और तारापुर में उपचुनाव 30 अक्टूबर को होने जा रहा है. आपकी इस संदर्भ में पार्टी के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास जी से बातचीत हो चुकी है. सभी कांग्रेस जनों की इच्छा है कि हमलोग आपस में मिल जुलकर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए काम करें.

पत्र के अंत में कहा गया है कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अतिरेक कुमार और राजेश कुमार मिश्रा को विजयी बनाने के लिए अपने दल का पूर्ण समर्थन एवं सहयोग देना चाहेंगे. बता दें कि कांग्रेस ने तारापुर विधानसभा सीट से राजेश मिश्रा और कुशेश्वरस्थान क्षेत्र से अतिरेक कुमार को चुनाव मैदान में उतारा है.

इधर, जाप के सूत्रों का कहना है कि पप्पू यादव एक-दो दिनों में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. पिछले दिनों पप्पू यादव के कांग्रेस में जाने की भी चर्चा हो रही थी. दरअसल, शुक्रवार यानी आज कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और हार्दिक पटेल भी बिहार पहुंच रहे हैं. माना जा रहा है कि आज कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्तचरण दास और पप्पू यादव के बीच मुलाकात भी हो सकती है.

यह भी पढ़ें - हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवानी के साथ आज पटना पहुंचेंगे कन्हैया कुमार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.