नई दिल्ली: कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के दिल्ली आवास पर बिहार कांग्रेस के स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक हुई. बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा और राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह इस बैठक में मौजूद थे. सभी नेताओं ने उम्मीदवार और आगे की रणनीति पर चर्चा की.
बिहार में दूसरे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर प्रत्याशी कौन-कौन होंगे, इस पर चर्चा हुई. आज बिहार कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी उम्मीदवारों की सूची कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव समिति को भेजेगी. उसके बाद फाइनल फैसला होगा कि बिहार में कांग्रेस के उम्मीदवार कौन-कौन होंगे. बता दें कि बिहार में कांग्रेस महागठबंधन में शामिल है और उसे 9 सीट लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए दिया गया है.
कटिहार, पूर्णिया औरकिशनगंज सीट पर कांग्रेस का दावा
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी कौन-कौन होंगे इसपर चर्चा हो गई है. दूसरे चरण में कटिहार, पूर्णिया और किशनगंज पर कांग्रेस का दावा है, यहां कांग्रेस प्रत्याशी कौन हो इसपर फैसला जल्द होने की संभावना है. जिन नेताओं को टिकट नहीं मिला है, वह भी चाहते हैं कि सभी 40 सीटों पर बिहार में महागठबंधन की जीत हो.