पटनाः बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची (Congress Releases Second List) जारी की. जिसमें 6 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. इससे पहले पार्टी ने अपने 8 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था. इस तरह एमएलसी चुनाव के लिए कुल 14 लोगों का नाम सामने आ गया है.
ये हैं 6 उम्मीदवारः कांग्रेस की ओर से जारी दूसरी लिस्ट में गोपालगंज के ओमप्रकाश गर्ग, रोहतास से विनोद पांडे, दरभंगा से मोहम्मद इम्तियाज़, किशनगंज से तौसीफ आलम, नवादा से निवेदिता सिंह और समस्तीपुर से अविनाश कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है. बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर नामांकन भी जारी है. बावजूद इसके सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा करने वाली कांग्रेस अभी तक 14 उम्मीदवारों की ही सूची जारी कर पाई है.
ये भी पढ़ेंः एमएलसी चुनाव के लिए कांग्रेस की लिस्ट में देरी, बोले मदन मोहन झा- 9 मार्च तक जारी हो जाएगी उम्मीदवारों की सूची
कांग्रेस की महागठबंधन को चुनौतीः बता दें कि बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव होना है और इस बार कांग्रेस अकेले दम पर चुनावी मैदान में है. ऐसे में महागठबंधन के उम्मीदवारों से ही कांग्रेस उम्मीदवारों की टक्कर हो सकती है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार एक से दो दिन में और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जा सकती है. कांग्रेस ने मुस्लिम उम्मीदवारों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में टिकट देकर कहीं ना कहीं महागठबंधन को कड़ी चुनौती दे रही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP