ETV Bharat / state

बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस का पोस्टर वार, भारत माता को दिखाया रोता हुआ - बिहार में पोस्टर वार

राजधानी पटना में कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ जो पोस्टर जारी किया है उसकी खूब चर्चा हो रही है. अब तक बिहार में जेडीयू और आरजेडी ने पोस्टर वार की खूब राजनीती की. लेकिन अब कांग्रेस भी मैदान में उतर गई है.

poster
poster
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 12:07 PM IST

पटनाः राजधानी पटना में पोस्टर वार की राजनीति का ट्रेंड इन दिनों जोरों पर है. जेडीयू और आरजेडी पहले से ही मैदान में है. अब कांग्रेस ने भी एंट्री मारी है. कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें उसने राम मंदिर और चीन तनाव को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

भगवान के सहारे बीजेपी पर निशाना
पोस्टर में सबसे उपर भगवान राम और सीता माता की फोटो बनाई गई और उसके ठीक नीचे हनुमान जी गदा लेकर खड़े हैं. इस चित्र में भगवान का सहारा लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने राम राम मंदिर निर्माण में देरी को लेकर बीजेपी को दोषी ठहराया है.

पोस्टर में दिखाया गया है कि भगवान राम माता सीता से कह रहे हैं कि 'हे सीते रावण हमें जुदा करना चाहता था, लेकिन वह नहीं कर पाया, अयोध्या में राम मंदिर बनने में जो देरी हुई वह ऐसे ही तुच्छ सत्ताधारियों के कारण हुई है, राजीव गांधी ने तो मंदिर कब का बना दिया होता.' जबकि पोस्टर में बने हनुमान जी दुष्टों की लंका में आग लगाने की बात कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः गयाः कोरोना संक्रमित डिप्टी मेयर के लिए विष्णुपद मंदिर में की गई विशेष पूजा

चीन मामले पर भी बीजेपी पर तंज
वहीं, दूसरी तरफ पोस्टर में भारत माता को रोते हुए भी दिखाया गया है. जिसमें भारत माता चीन के जरिए किए जा रहे हमले से परेशान हैं. इस पोस्टर के जरिए केंद्र सरकार के जरिए चीन को माकूल जवाब नहीं देने पर निशाना साधा गाया है.

पोस्टर में लिखा गया है कि 'जागो मेरे सपूतों चीन मेरे अंग-अंग को खंडित कर रहा है, मेरे सिर पर वार कर रहा है.' पोस्टर में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के अलावा बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा की हंसती हुई तस्वीर भी दिखाई गई है. पटना के चौक-चौराहों पर लगाया गया यह पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है.

पटनाः राजधानी पटना में पोस्टर वार की राजनीति का ट्रेंड इन दिनों जोरों पर है. जेडीयू और आरजेडी पहले से ही मैदान में है. अब कांग्रेस ने भी एंट्री मारी है. कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें उसने राम मंदिर और चीन तनाव को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

भगवान के सहारे बीजेपी पर निशाना
पोस्टर में सबसे उपर भगवान राम और सीता माता की फोटो बनाई गई और उसके ठीक नीचे हनुमान जी गदा लेकर खड़े हैं. इस चित्र में भगवान का सहारा लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने राम राम मंदिर निर्माण में देरी को लेकर बीजेपी को दोषी ठहराया है.

पोस्टर में दिखाया गया है कि भगवान राम माता सीता से कह रहे हैं कि 'हे सीते रावण हमें जुदा करना चाहता था, लेकिन वह नहीं कर पाया, अयोध्या में राम मंदिर बनने में जो देरी हुई वह ऐसे ही तुच्छ सत्ताधारियों के कारण हुई है, राजीव गांधी ने तो मंदिर कब का बना दिया होता.' जबकि पोस्टर में बने हनुमान जी दुष्टों की लंका में आग लगाने की बात कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः गयाः कोरोना संक्रमित डिप्टी मेयर के लिए विष्णुपद मंदिर में की गई विशेष पूजा

चीन मामले पर भी बीजेपी पर तंज
वहीं, दूसरी तरफ पोस्टर में भारत माता को रोते हुए भी दिखाया गया है. जिसमें भारत माता चीन के जरिए किए जा रहे हमले से परेशान हैं. इस पोस्टर के जरिए केंद्र सरकार के जरिए चीन को माकूल जवाब नहीं देने पर निशाना साधा गाया है.

पोस्टर में लिखा गया है कि 'जागो मेरे सपूतों चीन मेरे अंग-अंग को खंडित कर रहा है, मेरे सिर पर वार कर रहा है.' पोस्टर में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के अलावा बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा की हंसती हुई तस्वीर भी दिखाई गई है. पटना के चौक-चौराहों पर लगाया गया यह पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.