ETV Bharat / state

राम मंदिर भूमिपूजन: इनकम टैक्स चौराहे पर कांग्रेस ने लगाया पोस्टर, PM मोदी पर बोला हमला - bihar news

कांग्रेस कार्यकर्ता की ओर से लगाए गए पोस्टर में बीजीपी के नेताओं से कई सवाल पूछे गए है. मंदिर निर्माण में हुए देरी के लिए पीएम मोदी को जिम्मेवार ठहराते हुए माफी मांगने की बात भी लिखी गई है.

राम मंदिर भूमिपूजन
राम मंदिर भूमिपूजन
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 7:32 PM IST

पटना: अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के उल्लास में पूरा बिहार डूबा हुआ नजर आ रहा है. घर-घर में तैयारी और उल्लास का माहौल है. राजधानी पटना में भी सड़कों-गलियों से लेकर छतों पर केसरिया झंडे लहरा रहे हैं. वहीं, इन सब से इतर प्रदेश में सियासत भी चरम पर है. दरअसल, कांग्रेस ने राजधानी के इनकम टैक्स चौराहे पर एक बड़ा पोस्टर लगाया है. जिसमें पीएम मोदी पर निशाना साधा गया है.

'देश की जनता से मांफी मांगे पीएम मोदी'
कांग्रेस कार्यकर्ता की ओर से लगाए गए पोस्टर में बीजीपी के नेताओं से सवाल पूछा गया है. पोस्टर में लिखा है कि राम मंदिर में कांग्रेस की हमेशा से ही अस्था रही है. भाजपा के लिए यह सियासत की बात है. इसके अलावे मंदिर निर्माण में हुए देरी के लिए पीएम मोदी को जिम्मेवार ठहराते हुए देश की जनता से माफी मांगने की बात भी लिखी गई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'विपक्ष के नेताओं को नहीं बुलाना दुर्भाग्यपूर्ण'
बता दें कि कांग्रेस की ओर से लगाए गए इस पोस्टर में देश वासियों को राम मंदिर के लिए बधाई भी दी गई है. इसको लेकर जब ईटीवी भारत के संवाददाता ने पटनावासियों से बात की तो उन्होनें बताया कि देश के विकास के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों का अहम योगदान रहा है. अयोध्या में राम मंदिर बनना काफी अच्छी बात है. इससे सालों से चले आ रहे विवाद पर विराम लग गया. लेकिन भूमिपूजन के कार्यक्रम में किसी भी विपक्ष के नेता को आमंत्रण नहीं देना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. लोगों का कहना है कि राम मंदिर निर्माण में कांग्रेस का भी कम योगदान नहीं रहा है. सबसे पहले कांग्रेस की सरकार ने ही राम मंदिर का ताला खुलवाया था.

पटना: अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के उल्लास में पूरा बिहार डूबा हुआ नजर आ रहा है. घर-घर में तैयारी और उल्लास का माहौल है. राजधानी पटना में भी सड़कों-गलियों से लेकर छतों पर केसरिया झंडे लहरा रहे हैं. वहीं, इन सब से इतर प्रदेश में सियासत भी चरम पर है. दरअसल, कांग्रेस ने राजधानी के इनकम टैक्स चौराहे पर एक बड़ा पोस्टर लगाया है. जिसमें पीएम मोदी पर निशाना साधा गया है.

'देश की जनता से मांफी मांगे पीएम मोदी'
कांग्रेस कार्यकर्ता की ओर से लगाए गए पोस्टर में बीजीपी के नेताओं से सवाल पूछा गया है. पोस्टर में लिखा है कि राम मंदिर में कांग्रेस की हमेशा से ही अस्था रही है. भाजपा के लिए यह सियासत की बात है. इसके अलावे मंदिर निर्माण में हुए देरी के लिए पीएम मोदी को जिम्मेवार ठहराते हुए देश की जनता से माफी मांगने की बात भी लिखी गई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'विपक्ष के नेताओं को नहीं बुलाना दुर्भाग्यपूर्ण'
बता दें कि कांग्रेस की ओर से लगाए गए इस पोस्टर में देश वासियों को राम मंदिर के लिए बधाई भी दी गई है. इसको लेकर जब ईटीवी भारत के संवाददाता ने पटनावासियों से बात की तो उन्होनें बताया कि देश के विकास के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों का अहम योगदान रहा है. अयोध्या में राम मंदिर बनना काफी अच्छी बात है. इससे सालों से चले आ रहे विवाद पर विराम लग गया. लेकिन भूमिपूजन के कार्यक्रम में किसी भी विपक्ष के नेता को आमंत्रण नहीं देना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. लोगों का कहना है कि राम मंदिर निर्माण में कांग्रेस का भी कम योगदान नहीं रहा है. सबसे पहले कांग्रेस की सरकार ने ही राम मंदिर का ताला खुलवाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.