पटनाः बिहार में दलितों के खिलाफ बढ़ रहे अत्याचार को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिहार विधानसभा में प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार पर आरोप लगाया कि बिहार के कई जिलों में दलितों को निशाना बनाया जा रहा है और सरकार हाथ पर हाथ रख कर बैठी है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
बिहार में दलित उत्पीड़न के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर कांग्रेस पार्टी ने बिहार विधानसभा में प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारा लगाया. कांग्रेस पार्टी के विधायक बंटी चौधरी ने कहा कि अलीगंज में दलितों को पीटा गया और सिर मुड़वाकर घुमाया गया. लेकिन सरकार दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
यह भी पढ़ें: शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन: NRC के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा
सरकार नहीं कर रही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई
बक्सर विधायक मुन्ना तिवारी ने कहा कि बीए पार्ट वन में एडमिशन के लिए छात्र दर-दर भटक रहे हैं और उनका नामांकन नहीं हो पा रहा है. हम सरकार से मांग करते हैं कि इस पर शीघ्र कार्रवाई की जाए.