पटना: बिहार में एमएलसी चुनाव (MLC Elections In Bihar) के तारीख की घोषणा हो गयी है. सभी दल अपने-अपने उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं. कांग्रेस इसबार महागठबंधन से अलग होकर चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है. 6 उम्मीदवारों के नाम की भी घोषणा की गयी है. इधर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मुलाकात के कयास लगाये जा रहा था कि कांग्रेस अपने उम्मीदवारों को वापस कर सकती है, लेकिन कांग्रेस के विधान पार्षद ने कहा है कि पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
ये भी पढे़ं-Bihar MLC Election 2022: RJD ने शुरू किया चुनाव प्रचार, खगड़िया बेगूसराय सीट के लिए मांगे वोट
कांग्रेस सभी सीटों पर लड़ेगी चुनाव: कांग्रेस एमएलसी समीर कुमार सिंह (Congress MLC Sameer kumar Singh) ने कहा कि पार्टी सभी सीट पर चुनाव लड़ेगी. इसकी सारी तैयारी कर लिया गया है. 6 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी हो चुकी है. आलाकमान के आदेश होने के बाद और नामों की घोषणा दो से तीन दिन में की जाएगी.
तैयारी पूरी आलाकमान कर रही समीक्षा: कांग्रेस पार्षद से तेजस्वी और राहुल गांधी के मुलाकात से चुनाव पर असर को लेकर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई भी जानकारी आलाकमान ने नहीं दिया है. पहले निर्देश आया था कि सभी सीटों पर तैयारी करनी है. तैयारी कर ली गई है. अभी तक यही निर्णय हुआ है कि इसबार अकेले दम पर मैदान में उतरेंगे और सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे. जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी. सब कुछ हो चुका है. आलाकमान सूची की समीक्षा कर रहा है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP