ETV Bharat / state

प्रेमचंद्र मिश्रा ने उठाया पटना में मॉड्युलर शौचालय की कुव्यवस्था का मुद्दा, कहा- हर वक्त लटका रहता ताला - बिहार विधान परिषद

कांग्रेस विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा (Congress MLC Premchandra Mishra) ने कहा कि हमने सदन में मंत्री से कहा कि पटना में मॉड्युलर शौचालय (Modular Toilets in Patna) का मुआयना किया जाए लेकिन सदन में बैठे सत्ता पक्ष के लोग इस बात पर टालमटोल करते नजर आए. उन्होंने कहा कि जब कोई मामला जनहित से जुड़ा हो तो ऐसा रवैया ठीक नहीं.

पटना में मॉड्युलर शौचालय में कुव्यवस्था
पटना में मॉड्युलर शौचालय में कुव्यवस्था
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 10:14 PM IST

पटना: बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा (Congress MLC Premchandra Mishra) ने बुधवार को पटना में मॉड्युलर शौचालय (Modular Toilets in Patna) की कुव्यवस्था का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि नगर निगम ने यहां पर सैकड़ों शौचालय बनाए हैं लेकिन सभी शौचालय में ताले लटके रहते हैं. इस पर विभागीय मंत्री और उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि मामले में संज्ञान लिया जाएगा. हालांकि विपक्ष उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ. जिस वजह से काफी देर तक सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बहस होती रही.

ये भी पढ़ें: बिहार विधानसभा में गलत जवाब पर नीतीश सरकार की फजीहत, मंत्री जयंत राज विधानसभा में घिरे

मंत्री का जवाब संतोषजनक नहीं: उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद नगर विकास विभाग के भी मंत्री हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी जानकारी मुझे नहीं है लेकिन अगर ऐसा है तो उस मामले को हम देख लेंगे. फिलहाल पटना में कई मॉड्युलर शौचालय बने हुए हैं, जिसकी साफ-सफाई नियमित रूप से की जा रही है. उनके इस जवाब को विपक्ष ने टालमटोल वाला जवाब बताया.

पटना में मॉड्युलर शौचालय पर ताला: कांग्रेस विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने सदन से बाहर आकर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पटना के शौचालय को लेकर जो सवाल हमने सदन में उठाया, सरकार ने उसका सही तरीके से जवाब नहीं दिया. करोड़ों रूपए खर्च कर आम लोगों की सुविधा के लिए ये शौचालय बनाए जाते हैं लेकिन राजधानी पटना में जो भी शौचालय बने हैं, सब में ताले लटके रहते हैं. इसके बावजूद सरकार इस मामले को लेकर गलत बयानी कर रही है.

विपक्ष की नहीं सुनती सरकार: कांग्रेस एमएलसी ने कहा कि सरकार को अधिकारी जो जवाब दे देते हैं, उसी को सही मान लिया जाता है. जबकि सच्चाई यह है कि पटना नगर निगम ने करोड़ों खर्च कर जितना भी शौचालय बनाया है, किसी में भी आम लोगों के लिए कोई सुविधा नहीं है. हर वक्त उनमें ताले लटके रहते हैं. सरकार को तुरंत संज्ञान लेकर इस पर कार्रवाई करनी चाहिए लेकिन वर्तमान में जो सरकार है, वह विपक्ष की नहीं सुनती है.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी की RSS पर इस टिप्पणी से डिप्टी CM हुए नाराज, बोले- 'संघ एक राष्ट्रवादी संस्था, ऐसे बयान बर्दाश्त नहीं'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा (Congress MLC Premchandra Mishra) ने बुधवार को पटना में मॉड्युलर शौचालय (Modular Toilets in Patna) की कुव्यवस्था का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि नगर निगम ने यहां पर सैकड़ों शौचालय बनाए हैं लेकिन सभी शौचालय में ताले लटके रहते हैं. इस पर विभागीय मंत्री और उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि मामले में संज्ञान लिया जाएगा. हालांकि विपक्ष उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ. जिस वजह से काफी देर तक सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बहस होती रही.

ये भी पढ़ें: बिहार विधानसभा में गलत जवाब पर नीतीश सरकार की फजीहत, मंत्री जयंत राज विधानसभा में घिरे

मंत्री का जवाब संतोषजनक नहीं: उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद नगर विकास विभाग के भी मंत्री हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी जानकारी मुझे नहीं है लेकिन अगर ऐसा है तो उस मामले को हम देख लेंगे. फिलहाल पटना में कई मॉड्युलर शौचालय बने हुए हैं, जिसकी साफ-सफाई नियमित रूप से की जा रही है. उनके इस जवाब को विपक्ष ने टालमटोल वाला जवाब बताया.

पटना में मॉड्युलर शौचालय पर ताला: कांग्रेस विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने सदन से बाहर आकर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पटना के शौचालय को लेकर जो सवाल हमने सदन में उठाया, सरकार ने उसका सही तरीके से जवाब नहीं दिया. करोड़ों रूपए खर्च कर आम लोगों की सुविधा के लिए ये शौचालय बनाए जाते हैं लेकिन राजधानी पटना में जो भी शौचालय बने हैं, सब में ताले लटके रहते हैं. इसके बावजूद सरकार इस मामले को लेकर गलत बयानी कर रही है.

विपक्ष की नहीं सुनती सरकार: कांग्रेस एमएलसी ने कहा कि सरकार को अधिकारी जो जवाब दे देते हैं, उसी को सही मान लिया जाता है. जबकि सच्चाई यह है कि पटना नगर निगम ने करोड़ों खर्च कर जितना भी शौचालय बनाया है, किसी में भी आम लोगों के लिए कोई सुविधा नहीं है. हर वक्त उनमें ताले लटके रहते हैं. सरकार को तुरंत संज्ञान लेकर इस पर कार्रवाई करनी चाहिए लेकिन वर्तमान में जो सरकार है, वह विपक्ष की नहीं सुनती है.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी की RSS पर इस टिप्पणी से डिप्टी CM हुए नाराज, बोले- 'संघ एक राष्ट्रवादी संस्था, ऐसे बयान बर्दाश्त नहीं'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.