ETV Bharat / state

'UP में मिली जीत तो बिहार में अपना CM बनाएगी BJP', कांग्रेस MLC का दावा - यूपी चुनाव के बाद नीतीश सरकार गिर जाएगी

क्या यूपी चुनाव के बाद नीतीश सरकार गिर जाएगी (Nitish Government Will Fall After UP Elections)? ये दावा दरअसल कांग्रेस विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा (Congress MLC Premchandra Mishra) ने किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी खेमे से ये बातें सामने आ रही हैं कि अगर यूपी में उनकी जीत होती है तो वे बिहार में भी अपना सीएम बनाएंगे. इसलिए अगला एक हफ्ता बिहार की राजनीति के लिए बेहद अहम होगा.

यूपी चुनाव के बाद नीतीश सरकार गिर जाएगी
यूपी चुनाव के बाद नीतीश सरकार गिर जाएगी
author img

By

Published : Mar 9, 2022, 4:40 PM IST

पटना: कांग्रेस विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने एनडीए पर हमला बोला (Premchandra Mishra Attacks NDA) है. उन्होंने दावा किया कि अगर उत्तर प्रदेश में अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो बिहार में बीजेपी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कुर्सी छीन लेगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से जेडीयू और बीजेपी नेताओं में पहले से ही तल्खी देखी जा रही थी, वैसे में जो खबरें हम तक आ रही है उससे लगता है कि भारतीय जनता पार्टी यहां सत्ता की कमान अपने हाथ में लेगी. इसका मतलब साफ है कि बीजेपी नीतीश कुमार को गद्दी से उतार देगी.

ये भी पढ़ें: ललन सिंह के बयान को हल्के में न लें.. UP चुनाव रिजल्ट के बाद बिहार में गिर सकती है सरकारः कांग्रेस

'नीतीश सरकार गिर जाएगी': प्रेमचंद्र मिश्रा ने साफ-साफ कहा कि जिस तरह से जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश चुनाव के समय में यह बात कही थी कि बीजेपी से उनका परिस्थितिवश समझौता हुआ है, वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा था कि उनके मंत्रियों को काम नहीं करने दिया जा रहा है. ऐसे में हमें लगता है कि उत्तर प्रदेश में जब मतगणना खत्म होगी तो एक सप्ताह के अंदर ही बिहार में भी राजनीतिक उथल-पुथल होगा. लगता है कि इस बार मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार नहीं रह पाएंगे.

"जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने खुद बयान दिया कि हमारा बीजेपी के साथ परिस्थितिवश गठबंधन है, कोई सैद्धांतिक स्तर पर गठबंधन नहीं है. सत्ता में शामिल दो दल अगर आपस में नेताओं के बारे में ऐसे बयान दे रहे हैं तो इसका मतलब वो उचित अवसर की तलाश में हैं. बीजेपी खेमे से ये बातें आ रही हैं कि अगर यूपी में उनकी जीत होती है तो वे बिहार में भी अपना सीएम बनाएंगे"- प्रेमचंद्र मिश्रा, विधान पार्षद, कांग्रेस

क्या कहा था ललन सिंह ने? आपको बताएं कि ललन सिंह ने यूपी के बलिया में कहा था कि बिहार में बीजेपी के साथ जेडीयू का गठबंधन परिस्थितिवश है. इसका मतलब यह कतई नहीं कि हम कहीं भी चुनाव लड़ेंगे तो वहां बीजेपी के साथ गठबंधन करेंगे. हम लोग मणिपुर में अपने दम पर चुनाव लड़ रहे हैं. आंध्रप्रदेश में निकाय चुनाव में बीजेपी और हमारी पार्टी ने बराबर संख्या में सीट हासिल की.

ये भी पढ़ें: लखीसराय में BJP कार्यकर्ताओं के JDU में जाने से NDA में बढ़ी तनातनी, दोनों दलों में छिड़ी आर-पार की लड़ाई

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: कांग्रेस विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने एनडीए पर हमला बोला (Premchandra Mishra Attacks NDA) है. उन्होंने दावा किया कि अगर उत्तर प्रदेश में अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो बिहार में बीजेपी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कुर्सी छीन लेगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से जेडीयू और बीजेपी नेताओं में पहले से ही तल्खी देखी जा रही थी, वैसे में जो खबरें हम तक आ रही है उससे लगता है कि भारतीय जनता पार्टी यहां सत्ता की कमान अपने हाथ में लेगी. इसका मतलब साफ है कि बीजेपी नीतीश कुमार को गद्दी से उतार देगी.

ये भी पढ़ें: ललन सिंह के बयान को हल्के में न लें.. UP चुनाव रिजल्ट के बाद बिहार में गिर सकती है सरकारः कांग्रेस

'नीतीश सरकार गिर जाएगी': प्रेमचंद्र मिश्रा ने साफ-साफ कहा कि जिस तरह से जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश चुनाव के समय में यह बात कही थी कि बीजेपी से उनका परिस्थितिवश समझौता हुआ है, वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा था कि उनके मंत्रियों को काम नहीं करने दिया जा रहा है. ऐसे में हमें लगता है कि उत्तर प्रदेश में जब मतगणना खत्म होगी तो एक सप्ताह के अंदर ही बिहार में भी राजनीतिक उथल-पुथल होगा. लगता है कि इस बार मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार नहीं रह पाएंगे.

"जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने खुद बयान दिया कि हमारा बीजेपी के साथ परिस्थितिवश गठबंधन है, कोई सैद्धांतिक स्तर पर गठबंधन नहीं है. सत्ता में शामिल दो दल अगर आपस में नेताओं के बारे में ऐसे बयान दे रहे हैं तो इसका मतलब वो उचित अवसर की तलाश में हैं. बीजेपी खेमे से ये बातें आ रही हैं कि अगर यूपी में उनकी जीत होती है तो वे बिहार में भी अपना सीएम बनाएंगे"- प्रेमचंद्र मिश्रा, विधान पार्षद, कांग्रेस

क्या कहा था ललन सिंह ने? आपको बताएं कि ललन सिंह ने यूपी के बलिया में कहा था कि बिहार में बीजेपी के साथ जेडीयू का गठबंधन परिस्थितिवश है. इसका मतलब यह कतई नहीं कि हम कहीं भी चुनाव लड़ेंगे तो वहां बीजेपी के साथ गठबंधन करेंगे. हम लोग मणिपुर में अपने दम पर चुनाव लड़ रहे हैं. आंध्रप्रदेश में निकाय चुनाव में बीजेपी और हमारी पार्टी ने बराबर संख्या में सीट हासिल की.

ये भी पढ़ें: लखीसराय में BJP कार्यकर्ताओं के JDU में जाने से NDA में बढ़ी तनातनी, दोनों दलों में छिड़ी आर-पार की लड़ाई

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.