पटना: जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह से कांग्रेस विधायक मुरारी गौतम ने मुलाकात की. इसके बाद से सियासी पारा गरमा गया. उन्होंने करीब डेढ़ घंटे तक वशिष्ठ नारायण सिंह से कई मुद्दों पर बातचीत की. हालांकि मुरारी गौतम ने इस मुलाकात को सियासत से दूर अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर मुलाकात करना बताया.
चेनारी से कांग्रेस के विधायक मुरारी गौतम ने कहा कि उनके इलाके में धान की अच्छी फसल होती है. लेकिन अभी तक धान की सही से बिक्री नहीं हो पा रही है. सरकार कहती है कि पैक्स से धान की खरीद की जा रही है. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. इसी वजह से हम अपने क्षेत्र के किसानों की समस्या को लेकर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष से मिलने के लिए पहुंचे थे. वशिष्ट नारायण सिंह शाहाबाद इलाके के अनुभवी और पुराने नेताओं में से एक हैं. वो हम सभी के अभिभावक के समान हैं. इसलिए इस मुलाकात को किसी राजनीतिक मुलाकात नहीं समझना चाहिए.
कांग्रेस छोड़ने का सवाल ही नहीं- मुरारी गौतम
इसके अलावा उन्होंने कहा कि वो धान खरीद मसले को लेकर सहकारिता मंत्री से भी मुलाकात करेंगे. साथ ही समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करेंगे. वहीं, उन्होंने कांग्रेस पार्टी के बारे में कहा कि वो जन्म से ही कांग्रेसी है. कांग्रेस पार्टी को छोड़कर किसी अन्य पार्टी में जाने की कोई बात ही नहीं है.