ETV Bharat / state

Congress Maun Satyagraha : राहुल गांधी पर कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस का मौन सत्याग्रह, अखिलेश सिंह बोले..'लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने की साजिश'

author img

By

Published : Jul 12, 2023, 12:50 PM IST

Updated : Jul 12, 2023, 5:17 PM IST

मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी पर कार्रवाई को लेकर कांग्रेस का मौन सत्याग्रह पटना में शुरू हो गया है. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने की साजिश हो रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
गांधी मैदान में कांग्रेस का मौन सत्याग्रह

पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को गांधी मैदान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे कांग्रेस का मौन सत्याग्रह शुरू हो गया है. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस के तमाम विधायक और सांसद वहां बैठे हुए हैं. मोदी सरनेम केस को लेकर राहुल गांधी के ऊपर हुई कार्रवाई के विरोध में देशभर में कांग्रेस पार्टी मौन सत्याग्रह कर रही है.

ये भी पढ़ें : Congress Satyagraha: 'नरेंद्र मोदी सरकार के खात्मा होने तक होगा देशभर में प्रदर्शन', अखिलेश सिंह का बड़ा बयान

'देश में डकैतों की कमी नहीं': अखिलेश सिंह ने कहा कि हमलोगों के नेता राहुल गांधी की सदस्यता जिस तरीके से छीनी गई है, इस देश में डकैतों की कमी नहीं है लेकिन उसके खिलाफ न्यायालय जल्दी कार्रवाई नहीं करता है. जो भगोड़े हैं, इस देश के देश को लाखों करोड़ों रुपए का चूना लगा कर चले गए, उन पर कार्रवाई नहीं हो रही. अकेले राहुल गांधी ने जब भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया, अदानी और अंबानी के खिलाफ बोला तो तुरंत 1 महीने में उन पर कार्रवाई हो जाती है.

"लोकतांत्रिक संस्थाओं को भाजपा शासित केंद्र सरकार कमजोर करने की साजिश कर रही है. दो साल की सजा का प्रावधान करके उनकी संसद की सदस्यता ले ली जाती है. तुरंत उनका सरकारी आवास खाली करा दिया जाता है. आज मोदी सरकार के इसी तानाशाही रवैया के खिलाफ हमलोग मौन सत्याग्रह पर बैठे हुए हैं.- अखिलेश प्रसाद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

'तानाशाही रवैया के खिलाफ सत्याग्रह' : अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि संविधान कांग्रेस पार्टी ने बनाया, जम्हूरियत की स्थापना कांग्रेस पार्टी ने की. बीजेपी से हम लोगों को सीख लेने की जरूरत नहीं है. हम लोग काला पट्टी, जो कि तानाशाही रवैया का प्रतीक है, विरोध का प्रतीक है, उसे हाथों पर बांधकर मौन सत्याग्रह कर रहे हैं. भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने के लिए राहुल गांधी को सजा हुई है तो वह लोग गांधी के बताए रास्ते पर चलते हुए मौन सत्याग्रह कर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

शाम पांच बजे तक चलेगा सत्याग्रह : यह सत्याग्रह शाम 5:00 बजे तक जारी रहेगा. हालांकि, कांग्रेस पार्टी के विधायक दल के नेता शकील अहमद खान और कई विधायक कुछ देर मौन सत्याग्रह में सम्मिलित होने के बाद विधानसभा के सत्र के लिए निकल गए, लेकिन अखिलेश सिंह और सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता गांधीजी के प्रतिमा के नीचे बैठे हुए हैं. तमाम कांग्रेस नेता हाथों में काला पट्टा और चेहरे पर काला मास्क लगाकर मौन सत्याग्रह में बैठे हुए हैं.

गांधी मैदान में कांग्रेस का मौन सत्याग्रह

पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को गांधी मैदान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे कांग्रेस का मौन सत्याग्रह शुरू हो गया है. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस के तमाम विधायक और सांसद वहां बैठे हुए हैं. मोदी सरनेम केस को लेकर राहुल गांधी के ऊपर हुई कार्रवाई के विरोध में देशभर में कांग्रेस पार्टी मौन सत्याग्रह कर रही है.

ये भी पढ़ें : Congress Satyagraha: 'नरेंद्र मोदी सरकार के खात्मा होने तक होगा देशभर में प्रदर्शन', अखिलेश सिंह का बड़ा बयान

'देश में डकैतों की कमी नहीं': अखिलेश सिंह ने कहा कि हमलोगों के नेता राहुल गांधी की सदस्यता जिस तरीके से छीनी गई है, इस देश में डकैतों की कमी नहीं है लेकिन उसके खिलाफ न्यायालय जल्दी कार्रवाई नहीं करता है. जो भगोड़े हैं, इस देश के देश को लाखों करोड़ों रुपए का चूना लगा कर चले गए, उन पर कार्रवाई नहीं हो रही. अकेले राहुल गांधी ने जब भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया, अदानी और अंबानी के खिलाफ बोला तो तुरंत 1 महीने में उन पर कार्रवाई हो जाती है.

"लोकतांत्रिक संस्थाओं को भाजपा शासित केंद्र सरकार कमजोर करने की साजिश कर रही है. दो साल की सजा का प्रावधान करके उनकी संसद की सदस्यता ले ली जाती है. तुरंत उनका सरकारी आवास खाली करा दिया जाता है. आज मोदी सरकार के इसी तानाशाही रवैया के खिलाफ हमलोग मौन सत्याग्रह पर बैठे हुए हैं.- अखिलेश प्रसाद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस

'तानाशाही रवैया के खिलाफ सत्याग्रह' : अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि संविधान कांग्रेस पार्टी ने बनाया, जम्हूरियत की स्थापना कांग्रेस पार्टी ने की. बीजेपी से हम लोगों को सीख लेने की जरूरत नहीं है. हम लोग काला पट्टी, जो कि तानाशाही रवैया का प्रतीक है, विरोध का प्रतीक है, उसे हाथों पर बांधकर मौन सत्याग्रह कर रहे हैं. भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने के लिए राहुल गांधी को सजा हुई है तो वह लोग गांधी के बताए रास्ते पर चलते हुए मौन सत्याग्रह कर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

शाम पांच बजे तक चलेगा सत्याग्रह : यह सत्याग्रह शाम 5:00 बजे तक जारी रहेगा. हालांकि, कांग्रेस पार्टी के विधायक दल के नेता शकील अहमद खान और कई विधायक कुछ देर मौन सत्याग्रह में सम्मिलित होने के बाद विधानसभा के सत्र के लिए निकल गए, लेकिन अखिलेश सिंह और सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता गांधीजी के प्रतिमा के नीचे बैठे हुए हैं. तमाम कांग्रेस नेता हाथों में काला पट्टा और चेहरे पर काला मास्क लगाकर मौन सत्याग्रह में बैठे हुए हैं.

Last Updated : Jul 12, 2023, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.