पटना: जनता दल यूनाइटेड (Janata Dal United) 15 साल बेमिसाल कार्यक्रम का आयोजन कर नीतीश सरकार (15 years of Nitish Kumar Tenure) के कार्यों को गिना रहा है. इसको लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जदयू के लोग किस मुंह से कहते हैं कि 15 साल बेमिसाल रहा है.
यह भी पढ़ें- 16 साल बाद.. 15 साल की बात, लालू की लालटेन से लेकर अपहरण उद्योग तक का जिक्र
तारिक अनवर (Congress Leader Tariq Anwar) ने कहा कि बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार का क्या हाल है ये किसी से छिपा नहीं है. आम जनता बिहार की बदहाली को झेल रही है. वहीं सरकार अपने मन से ही अपने काम को अच्छा बताने में लगी हुई है. 15 साल के शासनकाल में नीतीश सरकार एक भी कारखाना नहीं लगा सकी. बेरोजगारी चरम पर है, बिहार से लगातार लोग पलायन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बतौर CM नीतीश के 15 साल का कामकाज इतना शानदार है कि वह एक अच्छे PM साबित हो सकते हैं: वशिष्ठ नारायण
"कोरोना काल में लोगों ने स्वास्थ्य व्यवस्था को देखा है. किस तरह ऑक्सीजन की कमी हुई. असपतालो में बेड नहीं थे. इन सबके बावजूद भी बिहार बेमिसाल कह रहे हैं. ऐसा कुछ है नहीं, उल्टे बिहार की हालत और खराब हो गई है. कांग्रेस शासन काल मे जो कारखाने खोले गये वो भी बन्द हो चुके हैं."- तारिक अनवर, कांग्रेस नेता
ये भी पढ़ें- '15 साल बेमिसाल' को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तेजस्वी ने पूछे 21 सवाल
कांग्रेस नेता ने बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) को लेकर भी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी सिर्फ नाम की है, असल में तो शराब की होम डिलीवरी हो रही है. सरकार ने गरीबों के कल्याण के मकसद से इसे लागू किया था, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. उल्टे इस कानून की आड़ में गरीबों पर अत्याचार किया जा रहा है. बड़े कारोबारी या इससे जुड़े लोगों को पुलिस नहीं पकड़ती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सभी दलों के साथ इस मुद्दे पर समीक्षा बैठक करनी चाहिए. सभी दलों की राय लेने से अलग-अलग विचार सामने आएंगे,उसपर विचार करने की जरूरत है.
बता दें कि नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) के 15 साल मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल पूरा करने पर जदयू ( JDU ) जश्न मना रहा है. पूरे प्रदेश में जदयू की ओर से कार्यक्रम किया गया. पटना सहित 40 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसे लेकर विपक्ष हमालावर रुख अख्तियार किए हुए है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP