पटना: अररिया के कृषि जिला पदाधिकारी मनोज कुमार के तबादले के मामले को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है. बिहार के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने ईटीवी भारत संवाददाता से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कृषि पदाधिकारी को सस्पेंड करना चाहिए था.
कोटा में फंसे बिहार के बच्चे मामले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इस महामारी के समय में उन बच्चे को वापस लाने के बिहार सरकार को फिर से विचार विमर्श करना चाहिए.
क्या कहते हैं वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने एक निजी चैनल के पत्रकार के ऊपर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने को लेकर एफआईआर दर्ज करवाया है. साथ ही उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से भी अपील किया है कि अपने अपने क्षेत्र के थानों में एफआईआर दर्ज करवाएं. उन्होंने कहा कि ये ऐसे पत्रकार जो पत्रकारिता के नाम पर राजनीति चमकाते हैं. उनपर कार्रवाई होनी चाहिए.
'सस्पेंड करने के बजाय किया गया ट्रांसफर'
कांग्रेस नेता सदानंद सिंह ने अररिया मामले को लेकर बिहार सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में जिस तरह से एक कृषि पदाधिकारी चौकीदार को उठक बैठक करवाता है. वैसे पदाधिकारी को सस्पेंड करने के बजाय ट्रांसफर किया जाता है. इन मामलों में बिहार सरकार के मानसिकता दर्शाता है.