पटना/ नई दिल्ली: बीजेपी नेता संजय पासवान के बिहार में सीएम फेस को लेकर दिए गए बयान का कांग्रेस ने तंज कसा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि संजय पासवान बड़े नेता हैं. उन्होंने कहा कि वह इस तरह का बयान क्यों दे रहे हैं, ये तो वहीं बता सकते हैं.
अखिलेश सिंह ने कहा कि बीजेपी नीतीश कुमार को साथ लेकर चुनाव लड़े या अकेले लड़े कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. उन्होंने कहा कि जनता अब महागठबंधन की सरकार बनवाने का मन बना चुकी है. अखिलेश सिंह ने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है.
राहुल गांधी पर फैसला निर्भर
राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि 2015 का बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार तो महागठबंधन में रह कर लड़े थे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की बिहार में सरकार भी बनी. लेकिन, नीतीश महागठबंधन छोड़कर एनडीए में चले गए. नीतीश के फिर से महागठबंधन में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार महागठबंधन में अगर आना चाहेंगे तो इस पर निर्णय सोनिया गांधी और राहुल गांधी लेंगे. बता दें कि बीजेपी नेता संजय पासवान ने कहा कि था कि इसबार बिहार की जनता बीजेपी की सीएम चाहती है. जिसके बाद सियासत तेज हो गई है.